Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। युवक का अपहरण कर 40 लाख की फिरौती मांगने से सहमा व्यापारी का परिवार, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। युवक का अपहरण कर 40 लाख की फिरौती मांगने से सहमा व्यापारी का परिवार, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक भोर में टहलने के दौरान हुआ गायब। परिजन खोज बीन में जुटे ही थे तब तक देर रात युवक के ही मोबाइल से चाचा को व्हाट्सएप मैसेज कर मांगी गई 40 लाख रुपए की फिरौती तो परेशान परिजन सुरेरी थाने पर दी। सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

“युवक का हुआ अपहरण व्हाट्सएप मैसेज भेज कर मांगी जा रही हैं 40 लाख की फिरौती।
चौबीस घंटे में फिरौती की रकम न देने पर अंजाम भुगतने की मिल रही धमकी।
युवक को चार पहिया वाहन में बैठाये हुए फोटो भी परिजनों को किये व्हाट्सएप।”
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज अड़ियार गांव निवासी प्रदीप गुप्ता का 24 वर्षीय पुत्र सूरज गुप्ता बीते 18 अक्टूबर शुक्रवार की भोर में टहलने के लिए घर से निकला हुआ था। लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद जब सूरज घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दी देर शाम तक कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजन पास पड़ोस व रिश्तेदारों से युवक की सूचना लगाने लगे। लेकिन कहीं कुछ जानकारी नहीं हो सकी। 19 अक्टूबर शनिवार की सुबह युवक के चाचा राजीव गुप्ता के मोबाइल पर भतीजे के ही मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज भेज कर चालीस लाख रूपये की फिरौती मांगी गई। मैसेज में यह भी दर्शाया गया था। कि अगर 24 घंटे के अंदर पैसे की व्यवस्था कर नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना मैसेज देखते ही परिजनों के होश उड़ गए। तब तक चार पहिया वाहन में बैठाये हुए युवक का फोटो भी परिजनों को भेजे तो परिजन किसी बड़ी अनहोनी को लेकर और परेशान हो गए और युवक के परिजन की चिंता और बढ़ गई। बीते शनिवार की शाम युवक के पिता प्रदीप गुप्ता ने मामले की सूचना सुरेरी पुलिस को दी पुलिस पीड़ित की शिकायत पर बी एन एस की धारा 140 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में तो जुट गई। लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी अपहृत युवक का पता लगा पाने में नाकाम रही। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया पीड़ित की शिकायत पर मामले में मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन की जा रही है। क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ विवेक सिंह ने बताया मामले में तीन टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!