राजेंद्र प्रसाद वश्वकर्मा रिपोर्टर
जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के मुफ्तीगंज बाजार में दशमी का मेला हर साल की तरह इस बार भी गुरुवार को लगा है, मेले की भीड़ देख मुफ्तीगंज के चौकी इन्चार्ज का हाथ पांव फूलने लगा, क्योंकि जिन जिन थानो का ड्यूटी लगी थी वह थाना पांच बजे तक नहीं पहुंचा। केवल दो टुकड़ी पीएससी मौके पर तैनात थी। महिला पुलिस भी पांच बजे तक नहीं पहुंची थी जिससे पुलिस को चार पहिया व दो पहिया वाहनों का रुट बदलना पड़ा। हर साल से ज्यादा भीड़ मेले में देखने को मिला। मुफ्तीगंज बाजार से सटा गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में रामपुर बाजार में लगे मेले में सवा पांच बजे तक एक भी पुलिस नहीं दिखाई दिए यदि मेले में कोई घटना होती तो पुलिस को फर्क पड़ने वाला नहीं था गौराबादशाहपुर थाना की पुलिस अपने कर्तव्य से विरत रही।