जौनपुर। बरसठी विकास खंड बरसठी कार्यालय तक जाने वाले मार्ग की स्थिति खराब होने के कारण आवागमन हो रहा बाधित
मुख्यमार्ग से विकास खंड पर स्थित आंगनबाड़ी कार्यालय जाने के लिए मात्र एक रास्ता बनाया गया है जिस रास्ते से आंगनबाड़ी कार्यालय तक जाने के लिए 252 आंगनबाड़ी महिलाए, सुपरवाइजर, ब्लॉक कर्मचारी और आस पास के लोगो के आने जाने का मार्ग बना है। इस रास्ते से यूनियन बैंक और स्वास्थ विभाग पर भी लोग आते जाते है। इस मार्ग से सटा एक गहरा तालाब भी है जो की इतने गड्ढा युक्त रास्ता होने के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है खाद्यान्न लेकर कार्यालय पर जा रहा ट्रैक का पहिया 3 फूट गड्ढे में फस गया जिसे बड़ी ही मशक्कत के बाद किसी तरह निकाला गया ट्रक ड्राइवर ने कहा की अगर रास्ते का सुधार नहीं हुआ तो खाद्यान ले आना अब मुश्किल होगा अन्यथा इस रास्ते पे भारी जोखिम उठाना पड़ेगा। आंगनबाड़ी महिलाओं ने कहा बारिश के वक्त मार्ग में हुए गड्ढे में पानी जमा होता है तो पैदल भी आना दुश्वार हो जाता है। जब की हमे बच्चो के लिए आया हुआ राशन ले जाना होता है इस मार्ग को सही करने के लिए मौखिक शिकायत भी पहले की जा चुकी है फिर भी इस रास्ते को बनवाने के लिए कोई जिम्मेदार दिलचस्पी नहीं ले रहा।
रास्ता न बनवाने का सबसे बड़ा कारण मुख्यमार्ग से एक इंटरलॉकिंग रास्ता भी बना हुआ है जो सीधे खंड विकास अधिकारी के कार्यालय और ब्लॉक प्रमुख के आफिस तक जाता है तो वह आराम से अपने कार्यालय तक पहुंच जाते है जब की आंगनबाड़ी कार्यालय तक जाने का मात्र एक ही रास्ता है। जिस पर इनका ध्यान आकर्षित नही हो रहा है। जो की एक बड़ी समस्या बनी हुई है।