जौनपुर। जिले के रामपुर थाने के एक सब इंस्पेक्टर के मोबाइल फोन पर एक फोन क्या आया दरोगा के आंखों के सामने अंधेरा छा गया, देखते ही देखते सब इंस्पेक्टर के बैक खातों से साइबर ठगो ने लाखों रुपए की ठगी कर यह बता दिया कि पुलिस डाल-डाल है तो हम पात पात हैं। अब लाखों रुपए की ठगी होने के बाद सब इंस्पेक्टर खुद को ठगा महसूस कर अपने रूपए को वापस कराने के लिए थाने में मुकदमा दर्ज कराई है। ‘ठगों से रुपया मिलता है अथवा नहीं मिलता’ यह तो भविष्य के गर्त में है लेकिन जिस प्रकार दरोगा साहब के साथ ठगी का मामला आया है आम लोगों को भी सर्तक हो जाना चाहिए।
बता दें बीते 29 सितंबर को साइबर ठगों ने सब इंस्पेक्टर के मोबाइल फोन पर एक फोन किया। दरोगा साहब ने कहा हैलो हैलो आप कौन बोल रहे हैं लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। फोन कटते ही दरोगा साहब का सिम काम करना बंद कर दिया या यह कहे की पूरा फोन डेड हो गया, दरोगा साहब ने तुरंत फोन को इधर-उधर घुमाया कि कही नेटवर्क तो काम करना नहीं बंद कर दिया है, जब फोन नहीं चालू हुआ तो वह नजदीक के मोबाइल की दुकान पर पहुंचकर जांच कराई इसके बाद पता चला कि उनका वह सिम खराब हो गया है। उन्होंने तुरंत सिम दुकानदार से चेंज करवाया लेकिन सिम चालू नहीं हो सका, क्योंकि 29 सितंबर को रविवार था इसलिए दुकानदार ने बताया कि आज कंपनी बंद है इसलिए सिम चालू होने में असमर्थता जताई और कहा कि सोमवार तक यह सिम वापस काम करना इसी नंबर पर शुरू कर देगा। दरोगा साहब हाथ में मोबाइल लेकर शांत होकर अपने थाने पर लौट आए। उन्हें क्या पता था कि आगे जो होगा उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी और अपनी ईमानदारी से कमाए गए रूपयों को वह गवांकर देखते ही देखते बर्बाद हो जाएंगे।
दरोगा साहब का सिम कार्ड जैसे ही सोमवार को चालू हुआ उनके खाते से पैसा निकलने का मैसेज मोबाइल पर धड़ाधड़ आने लगा, जैसे-जैसे दरोगा साहब ने पैसे निकलने का खाते से मैसेज को देखा उनके होश फाख्ता होना शुरू हो गया और देखते ही देखते 2,73, 582 रूपए उनके चार खातों से निकल गए। चारों खातों में वही मोबाइल नंबर बैंक में दर्ज था जिस मोबाइल नंबर पर साइबर ठग का फोन आया था। अब इतनी बड़ी रकम दरोगा साहब पाने के लिए मुकदमा दर्ज करवा कर कानून के जरिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
थाने पर तैनात दरोगा साहब की दर्ज मुकदमे में क्या लिखा है पढ़े…..।
मैं रामपुर थाने में वर्तमान समय में में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हूं। मेरा खाता संख्या जो बैंक आफ बडौदा शाखा सरायकालिदास मड़ियाहूं में है बीते 29 सितंबर 2024 को एक रूपया फिर 30 सितंबर को 99,998 रुपया कट गया, तत्पश्चात स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा रामपुर की खाता संख्या से 29 सितंबर को पहले एक रूपया फिर 30 सितंबर को 30 हजार रूपया, तत्पश्चात 20, हजार रुपया फिर 5,900 एवं दो हजार निकाल लिया गया, यूकों बैंक शाखा मदरिया जनपद गोरखपुर से 30 सितंबर को ही पांच हजार और 3 अक्टूबर को 750 रूपए काट लिया गया तथा पीएनबी शाखा गोला गोरखपुर के खाते से 30 सितंबर को एक रूपया तत्पश्चात 100 रूपया उसके बाद नौ हजार फिर 300 रूपया और 540 रुपया कट गया है। मेरे भिन्न-भिन्न खातों से कुल 2,73,582 लाख रुपया निकल गया है। यह घटना साइबर ठगों द्वारा मेरे निम्न उपरोक्त खातों से निकल गया है। उन्होंने आगे तहरीर में लिखा कि मेरे रुपये की पुनः प्राप्ति हेतु तथा दोषी को सजा देने हेतु प्राथमिक दर्ज करना नितांत आवश्यक है इस संबंध में मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें। थाने पर मुकदमा दर्ज होते ही इसकी जांच मड़ियाहूं में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर राम सजन यादव को दे दिया गया है।