Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नगर पंचायत मडियाहू एवं तहसील में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई गई जयंती।

जौनपुर। नगर पंचायत मडियाहू एवं तहसील में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई गई जयंती।

जौनपुर। जिले की मड़ियाहू नगर पंचायत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। वही मड़ियाहूं तहसील में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई।

फोटो- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी

बुधवार की सुबह 8:45 पर नगर पंचायत मड़ियाहू की नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी एवं सभासदगणों ने कोतवाली तिराहे पर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए नमन किया उसके बाद सरदार भगत सिंह तिराहे पर पहुंचकर श्री सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 9:00 सभी ने नगर कार्यालय पर पहुंच कर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया।

फोटो-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़

उसके बाद वहां पर लगे महात्मा गांधी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण  के बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दिया। एक सादे कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष ने रुकसाना ने नगर पंचायत प्रांगण में स्वच्छता को लेकर सभासदगणों को शपथ दिलवाई। उसके बाद नगर कार्यालय जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़कों पर पहुंचकर साफ सफाई किया। नगर अध्यक्ष रुकसाना ने कहा कि हम सभी उनके इस जयंती समारोह पर अति उत्साहित हैं और उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलने का भी शपथ लेते हैं।

फोटो- गांधी जयंती पर शपथ दिलाती नगर अध्यक्ष रुकसाना

इस मौके पर समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, मड़ियाहूं नगर पंचायत के सभासदगणों में श्रीमती इंदा देवी, राजेंद्र सोनकर, श्रीमती पिंकी, श्री पप्पू, बबलू सोनकर, अरविंद कुमार चौरसिया, राकेश कुमार गुप्ता उर्फ रिंकू, रवि कुमार मौर्या, चांद बीबी, अब्दुल वाहिद, इकबाल अहमद, ममता वर्मा, अर्चना मौर्य, अनिल साहू, इजहार अहमद गुड्डू और कर्मचारी अमरनाथ विश्वकर्मा अनूप गुप्ता, गुड्डू चौरसिया बृजेश मिश्रा, कहकशा, श्याम नारायण मिश्रा, आरिफ राईन, आनंद कुमार, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
मड़ियाहू तहसील में प्रभारी तहसीलदार सतेंद्र मौर्य के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर तहसील के लेखपाल नायब तहसीलदार एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। वही मडियाहू कोतवाली परिसर में प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको सलामी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!