जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं नगर पंचायत में तैनात बाबू को एक तथाकथित पत्रकार द्वारा फोन पर धमकाने और हड़काने का मामला प्रकाश में आने से नगर पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल बाबू ने अभी तक उस तथाकथित पत्रकार का नाम संज्ञान में नहीं लाया है लेकिन इतना जरूर कहा है कि अगर मुझे कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार वह तथाकथित पत्रकार होगा इसके लिए उस बाबू ने अपने डायरी में पत्रकार का नाम अंकित करने की बात बताइ है।
बता दें कि नगर पंचायत मड़ियाहू में लाल बहादुर नामक व्यक्ति बाबू पद पर तैनात है और बीते कई माह से भीषण शुगर रोग से परेशान है उसकी हालत इतनी खराब है कि उसके पूरे शरीर में सूजन आ गई है और हफ्ते में दो दिन डायलिसिस पर रहता है। इसके बावजूद वह नगर पंचायत में आकर अपनी हाजिरी लगाता है, जो संभव होता है उससे नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी काम लेने का कार्य करते हैं और मानवतावश उसे आराम करने के लिए भी कह देते हैं।
लेकिन कई दिनों से कर्मचारी को इतनी परेशानी के बाद एक तथाकथित पत्रकार द्वारा फोन कर यह धमकाते हैं की तुम्हारा डायलिसिस हो चाहे तुम मर जाओ कार्यालय में दिन भर नहीं रहोगे तो तुम्हारी शिकायत जिलाधिकारी से करूंगा और अपने अखबार में छाप कर तुम्हारी नौकरी खा ले जाऊंगा। जिसके कारण कर्मचारी शारीरिक रूप से परेशान था ही अब तथाकथित पत्रकार की वजह से मानसिक रूप से परेशान हो गया है। नगर पंचायत में कार्यरत लाल बहादुर बाबू से तथाकथित पत्रकार के विषय में पूछा गया तो उसने कहा कि मैं अपनी डायरी में उसका नाम लिख लिया हूं अगर मेरी मौत होती है तो वह तथाकथित पत्रकार ही उसका जिम्मेदार होगा। अभी उसके नाम का खुलासा हम नहीं करेंगे। बाबू के द्वारा बताए गए इस जानकारी से नगर पंचायत कार्यालय में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है और हड़कंप मची हुई है।
Home / Latest / जौनपुर। डायलिसिस पर रहे बाबू को तथाकथित पत्रकार ने धमकाया, मेरी मौत होती है तो पत्रकार जिम्मेदार