जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव में शनिवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा पट्टे की तालाब में जहर डाल देने से दो लाख रुपए कीमत की मछलियों की मौत होने की समाचार जब पट्टे धारक को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। पट्टेधारक ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दिया है।
रामपुर थाना क्षेत्र की कोटिगांव निवासी रंजीत गिरी गांव में बीते 5 सालों से पट्टे का तालाब आवंटित कराया था जिसमें मछली पालन करता चला आ रहा है। तालाब में काफी मछलियां पाल रखी थी। तालाब की देखरेख गांव का ही रविशंकर गिरी करता है, लेकिन रविवार की सुबह जब देखरेख करने वाला रवि शंकर तालाब पर पहुंचा तो लाखों रुपए की मछलियां मरी हुई तालाब में उतराई पाएगी यह देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। उसने तुरंत अपने मालिक रंजीत गिरी को सूचना दिया, सूचना पर पहुंचे रंजीत गिरी ने तालाब के आसपास देखा तो तालाब के एक कोने में तालाब में डाली गई जहर का रैपर और डिब्बा फेंका हुआ मिला। इसके बाद तालाब में मर चुकी मछलियों का संदेह लोगों को दूर हो गया और यह पता चल गया कि किसी अज्ञात लोगों ने ही मछलियों के मरने के लिए जहर दिया है। फिलहाल करीब दो लाख रुपए के लागत की मछलियां मरने से पट्टेधारक की परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन बड़े अरमान से मछलियों को पाल रहे थे की नवरात्रि बाद इसकी बाजार में बिक्री कराई जाएगी इसके पहले ही जहरखुरानो ने मछलियों को मौत के घाट उतार दिया। पट्टेधारक रंजीत गिरी ने स्थानीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी दे दिया है।