जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं तहसील के स्थानीय नगर में आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन और व्यापारियों की बातचीत नहीं बन पाई जिसके कारण नगर के दोनों तरफ बैरिकेडिंग का कार्य रोक दिया गया है। व्यापारियों एवं प्रशासन की बैठक गुरुवार की शाम डाक बंगले पर कराई गई थी। जहां पर प्रशासन एवं व्यापारियों की सहमति नहीं बन पाई।
बता दे की मड़ियाहूं नगर में आए दिन जाम लगने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो जा रही थी। जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने जलालपुर बाईपास रेलवे फाटक के दोनों तरफ और सदरगंज रेलवे फाटक के दोनों तरफ अस्थाई बेरीकेडिंग की व्यवस्था कर दिया था इसके बाद कुछ हद तक नगर वासियों को जाम से निजात मिल सकी। इसके बाद प्रशासन ने नगर की समस्या से पूर्णरुपेण निपटने के लिए बाहर बाहर लोहे की खंभों से बैरीकेडिंग लगाने का प्रस्ताव चल रहा था कि प्रशासन की सोच पर उस समय ग्रहण लग गया जब व्यापारियों ने व्यापारिक सामान भारी वाहनों से अंदर नहीं आने का हवाला देते हुए विधायक डॉक्टर आरके पटेल को पत्र लिखकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। विधायक डॉक्टर आरके पटेल की पहल पर गुरुवार की देर शाम डाक बंगले पर व्यापारी एवं प्रशासन की एक बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह, जौनपुर जनपद से आए टी सी आई सुशील मिश्रा भी मौजूद रहे। व्यापारी एवं प्रशासन संग हुई बातचीत में यह तय किया गया कि नगर में जाम की समस्या से निपटने के लिए और गंभीरता पूर्वक विचार कर लिया जा रहा है नहीं तो व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए शिवपुर बाईपास एवं सत्ती माई बाईपास पर एक नो एंट्री बोर्ड लगा दिया जाएगा जिस पर लिख दिया जाएगा कि नगर में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नो एंट्री खुला रहेगा बाकी समय में नगर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मनोज चौरसिया व्यापारियों की मांगों का एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विवेक सिंह को सौंपा। बैठक में भाजपा नेता ब्रह्मदेव तिवारी, राकेश कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रवि शंकर दुबे, अजय सिंह, गौरव कोल्ड स्टोरेज विनय कुमार सिंह, शैलेश कुमार, अजय जायसवाल, ओम प्रकाश, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, राजकुमार जायसवाल, राजेश अजय क्लॉथ स्टोर, दिलीप कुमार, कवलजीत सिंह गब्बर समेत तमाम व्यापारी बंधु मौजूद रहे।