जौनपुर। मड़ियाहू तहसील में भारतीय किसान यूनियन ने 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित उप जिलाधिकारी मडियाहू के माध्यम से मांग पत्र का ज्ञापन भी सौपा।
भारतीय किसान यूनियन ने मड़ियाहू तहसील में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष विनय कुमार पटेल की अध्यक्षता में किया गया। धरना प्रदर्शन के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव रहे। किसानों ने धरना प्रदर्शन के दौरान कृषि उपज का संपूर्ण एम एसपी गारंटी कानून बनाना, बिजली स्मार्ट मीटर स्कीम बंद करना किसानों और मजदूरों को कर्ज मुक्त करना, उचित पेंशन देना, प्राथमिक विद्यालय में गुटका सिगरेट का सेवन बंद करना, एक पेंशन योजना लागू करना, तहसील समाधान दिवस पर दिए गए प्रार्थना पत्र को समय से निस्तारित करना समेत नौ सूत्रीय मांगे प्रधानमंत्री को संबोधित एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में महिलाएं हसुआ, खुरपी लेकर नारेबाजी करती हुई शामिल हुई। धरना प्रदर्शन में अवध कुमार प्रजापति, शिवम पटेल, योगेंद्र कुमार, प्रमिला पटेल रीना राय, उर्मिला, शीला, गंगाजली, गीता, रीता, उषा, अनीता, समला ललिता, संजू, मंजू, सरिता, नूर मोहम्मद, गुलाबी देवी समेत 50 की संख्या में किसान पुरुष एवं महिला शामिल हुए।