जौनपुर। जिले की मड़ियाहू नगर पंचायत में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के तमाम वाहनों और एमआरएफ सेंटर को कर्मचारियों ने साफ सुथरा करके उनको माला पहनकर पूजा करने योग्य बनाया। ब्राह्मण के वैदिक मंत्रोच्चारण से नगर पंचायत कार्यालय गूंजायमान होता रहा। भगवान विश्वकर्मा की पूजा के दौरान मौजूद कर्मचारी अतिथियों को भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण कराया गया।
मड़ियाहू नगर पंचायत में मंगलवार की सुबह जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का भव्य पुजनोंत्सव कार्यक्रम नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल के निर्देश पर धूमधाम के साथ किया गया। सुबह 8:00 बजे से ही नगर पंचायत के कर्मचारी कार्यालय पहुंचकर वाहनों एवं अन्य सामानों की साफ सफाई के साथ एमआरएफ सेंटर और पंप हाउस की साफ सफाई किया उसके बाद सभी वाहनों को माला पहनाकर पुजनोंत्सव कार्यक्रम में शामिल किया गया।
सुबह 10 बजे क्षेत्र के विद्वान ब्राह्मण द्वारा कार्यालय के कर्मचारी अनूप गुप्ता के हाथों पूजा पाठ कराया गया। ब्राह्मण द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोंच्चारण एवं शंखनाद से पूरा नगर पंचायत कार्यालय गूंजायमान होने लगा। बता दें कि भगवान विश्वकर्मा सृजन, निर्माण, वास्तुकला, औजार, शिल्पकला, मूर्तिकला एवं वाहनों समेत समस्त संसारिक वस्तुओं के अधिष्ठात्र देवता हिंदू धर्म के माने जाते हैं। देव शिल्पी के पूजा के बाद भंडारे में प्रसाद का वितरण भी किया गया।
भगवान विश्वकर्मा की पूजनोत्सव कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, वैश फारूकी, मनोज चौरसिया, भाजपा मंत्री श्याम दत्त दुबे, जयेश सिंह, सभासद अरविंद चौरसिया, अनुज चौरसिया, पूर्व सभासद शीतला चौरसिया, रिंकू, पूर्व सभासद अनिल गुप्ता, डॉ. देवेंद्र कुमार, अभय राज, डॉ. अख्तर, गुड्डू चौरसिया अमरनाथ विश्वकर्मा बृजेश मिश्रा, श्याम नारायण मिश्रा, मेराज टीवीएस, गौरी शंकर सोनकर, सभासद बबलू सोनकर, सभासद राजेंद्र सोनकर, ईशा फारुकी समेत कार्यालय के समस्त कर्मचारी, सफाई कर्मी वर्तमान सभासद शामिल हुए।