जौनपुर। सुरेरी के सियरही गांव में भदोही जनपद के अनेकपुर से ननिहाल आए 3 वर्षीय आयुष्मान की झोला छाप चिकित्सक के उपचार से बीते 13 सितंबर को मौत हो गई थी। जहां मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने सुरेरी थाने पर चिकित्सक के खिलाफ गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दिया था। परिजनों का आरोप है कि सुरेरी पुलिस चिकित्सक को थाने पर कई घंटो तक बैठाए रखी तत्पश्चात उसको छोड़ भी दिया। जिससे नाराज मृतक के गांव और उसके मामा के गांव के लोगों ने सुरेरी थाने के मुख्य गेट पर पहुंचकर सोमवार के दोपहर बाद जमकर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस पर मामले में लीपा पोती करने का आरोप भी लगाया।
*नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर बाद सुरेरी थाने पर किया घंटो प्रदर्शन
पुलिस पर मामले में लीपा पोती करने का लगाया आरोप
मडियाहु विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे*
वहीं मासूम का उपचार करा रहे उसके मामा का आरोप है कि थाने पर पहुंचने पर थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा द्वारा यह बताया गया कि इसमें विधायक मडियाहू आर के पटेल का बार-बार फोन आ रहा है, चिकित्सक के खिलाफ कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा सकता। जिससे नाराज ग्रामीणों ने विधायक मडियाहू आरके पटेल के खिलाफ भी जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं कई घंटो तक चल प्रदर्शन के बाद कुछ संभ्रांत लोगों के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण किसी तरह से शांत हुए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है उनके आदेश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं घटना के पश्चात भी स्वास्थ्य विभाग गहरी निद्रा में सो रहा है।