जौनपुर। जिले के सई नदी के किनारे द्रोणीपुर ग्राम में हल खष्ठी देवी मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति ललही छठ पूजन का आयोजन निशा मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामांचल की सैकड़ो महिलाओं द्वारा देवी का पूजन,अर्चन एवं कथा का श्रवण कर किया गया। ललही छठ एक विशेष पूजा है । यह पूजा बच्चों की लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए की जाती है। हल खष्ठी देवी के मंदिर निर्माण स्वर्गीय ईश्वर चंद्र एवम उनकी पत्नी स्वर्गीय शांति मिश्रा के प्रयास एवम उनकी प्रेरणा से श्रीमती अनीता तिवारी, श्रीमती निशा मिश्रा के सहयोग से मंदिर की स्थापना हुई, तब से प्रत्येक वर्ष बहुत ही धूमधाम से,गाजे बाजे के साथ यह पर्व मनाया जा रहा है । स्वर्गीय ईश्वर चंद्र मिश्र जी ने देखा कि ब्रती महिलाओं द्वारा हर वर्ष पूजन के अलग अलग स्थान का चयन करने में कठिनाई होती थी। इसी कठिनाई की दूर करने के लिए स्व. मिश्र जी ने संकल्प लिया कि हल खष्ठी माता के निर्माण किया जाय, माता की कृपा से मंदिर का निर्माण एवं वैदिक रीति से प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। तब से हर वर्ष यह पूजा सम्पन्न होती चली आ रही है। यह पूजा परिवार में सुख, शांति, और बच्चों की सुरक्षा के लिए की जाती है।