जौनपुर। जिले के मड़ियाहू नगर के डॉक्टर एवं मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में कोलकाता में हुए जूनियर डॉक्टर के साथ रेप एवं हत्या से नाराज डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर रविवार की शाम अपना रोष प्रकट किया। डॉक्टरों के एसोसिएशन में राजनीतिक पार्टियां एवं सामाजिक संस्थाएं भी शामिल होकर सहयोग किया। कैंडल मार्च स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
रविवार की शाम 7:00 बजे डॉक्टर एवं मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप कर हत्या किए जाने की विरोध में मड़ियाहू नगर में कैंडल मार्च निकाला गया इस दौरान राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाएं भी शामिल होकर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन शामिल हुए। कैंडल मार्च स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहू नगर से 7:00 बजे चलकर नगर भ्रमण करते हुए गांधी तिराहे पर लगभग 8:00 बजे पहुंचे। कैंडल मार्च के दौरान डॉक्टर एवं राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं जूनियर डॉक्टर की हत्या में शामिल लोगों को तुरंत फांसी देने की मांगकर कैंडल मार्च को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे थे।
इस दौरान डॉ. अमरनाथ यादव ने कहा कि बंगाल में जघन्य अपराध जूनियर डॉक्टर के साथ हुआ है ऐसे में हम उत्तर प्रदेश में भी असुरक्षित है इसलिए हमें सुरक्षा के तहत डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट दिया जाए।
डॉक्टर अविनाश राय नायडू ने कहा कि हम डॉक्टर हमेशा असुरक्षित महसूस करते हैं इसलिए मेरे सुरक्षा के साथ भारत की हर डॉक्टर को सुरक्षा की जरूरत है। जिससे बंगाल जैसी बेटी के साथ हुई जघन्य घटना फिर और किसी बेटी के साथ ना हो।
डॉक्टर एसोसिएशन में कैंडल मार्च के दौरान डॉ. अनिल कुमार पटेल, डॉ.अरुण कुमार मिश्रा, डॉ. अमरनाथ यादव, डॉ. अखिलेश कुमार यादव, डॉ. साक्षी राय, डॉ. मंगलेश यादव, डॉ. हाशमी, डॉ. बृजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. ए.के. यादव, डॉ आर.डी. पटेल, डॉ सिराज हाशमी, डॉ. दाऊद, डॉ राकेश तिवारी, डॉ राजकुमार पटेल, डॉ राहुल यादव, डॉ. अजीत यादव समेत और कई डाक्टर शामिल रहे।
जबकि राजनीतिक पार्टियों में विधायक डॉ. आरके पटेल, पूर्व विधायक डॉ. लीना तिवारी भाजयुमों के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अध्यापक राजेश कुमार पांडेय, डा. श्याम दत्त दुबे, विनोद जायसवाल, सुनील कुमार पटेल, पंकज केशरी, डा परमजीत सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा एवं अन्य सामाजिक संस्था के लोग कैंडल मार्च में शामिल रहे।