जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं नगर के गोला बाजार स्थित श्री रामलीला समिति मड़ियाहूं बैठक गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेश सेठ ने किया। इस चुनावी बैठक में बाजार एवं नगर के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। जिनके द्वारा ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ।
शनिवार को गोला बाजार स्थित श्री रामलीला समिति द्वारा सर्वसम्मत से नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से नागेश निगम को श्री रामलीला समिति का अध्यक्ष चुना गया। श्री नागेश को अध्यक्ष चुनते ही पूरा हाल जय श्री राम के नारों से गुंज उठा उसके बाद लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को भगवा वस्त्र पहनाते हुए माल्यार्पण किया गया। उसके बाद सभी लोगों ने श्री रामलीला मैदान गोला बाजार के प्रांगण से उठकर गगनभेदी जय श्री राम के नारों के साथ नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए पूजन किया और नागरिकों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। चुनाव के दौरान डॉ परमजीत सिंह, महेश प्रसाद साहू, दिलीप कुमार जायसवाल, संतोष गुप्ता, सुरेश मोदनवाल उर्फ बबलू, राजेश भोज्यवाल, गंगेश साहू, जय सिंह पटेल, संतोष कुमार निगम, अजय कुमार साहू, अरविंद चौरसिया, विनोद जायसवाल, पंधारी प्रजापति, रवि सिन्हा, सुरेश निगम उर्फ कल्लू, दिनेश माड़वाड़ी, मिथिलेश पांडेय, राजेश गुप्ता, संतोष साहू, गणेश चौरसिया, विपिन निगम, अमित कुमार केसरी उर्फ सोनू, कृष्णकांत प्रजापति उर्फ लल्ली, बजरंगदास केसरी, रवि कुमार मौर्य, रोहित जायसवाल, महेश जयसवाल चंदन चौरसिया, सुरेश निगम, प्रह्लाद सेठ समेत सम्मानित नगरवासी उपस्थिति रहे।
कुछ लोगों कि नहीं पूरी हो सकी अध्यक्ष बनने की हसरत
नगर में श्री रामलीला समिति मड़ियाहूं की अध्यक्ष बनने की होड़ शनिवार की सुबह से देखने को मिलने लगी। कुछ लोगों ने तो अपने चाहने वालों को फोन से सूचित भी कर दिया था की शाम तक हमें अध्यक्ष बना दिया जाएगा जिसकी दबे मन से खुशी भी मनाई जा रही थी लेकिन शाम को अचानक रामलीला समिति के सदस्यों ने नागेश निगम को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद से नवाजने की घोषणा कर दिया गया इसके बाद लोगों की हसरतें उनके हलक के अंदर ही रुकी की रुकी रह गई।