जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव में 11 हजार की हाईटेंशन बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक और प्राइवेट लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव लेकर पहुंचे नात-रिश्तेदारों के हंगामा करने के बाद किसी तरह मड़ियाहू पुलिस बिना मुकदमा दर्ज किए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन एवं रिश्तेदार मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली में डटे हुए हैं। कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने कहा अगर कोतवाली के अंदर वीडियो बनाते कोई पत्रकार मिल गया तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा इसलिए कोतवाली के अंदर का वीडियो फोटो हम नहीं दिखा पा रहे हैं।
बक्सा थाना क्षेत्र के कुशऊपुर गांव निवासी रमाकांत यादव उर्फ कल्लू पुत्र विक्रमा यादव मड़ियाहू विद्युत उपकेंद्र पर प्राइवेट लाइनमैन का कार्य करता था बीते 24 जुलाई को रमाकांत यादव को मड़ियाहू विद्युत उपकेंद्र से शडडाउन देकर कटेसर गांव में हाई टेंशन 11000 खंभे पर बिजली बनाने के लिए भेजा गया। बताते हैं कि वह बिजली बना ही रहा था कि तभी 11000 वोल्ट के तार में 33000 की करंट दौड़ने लगा और प्राइवेट लाइनमैन खंभे पर ही धू-धू कर जलने लगा अचानक बिजली ने ट्रिप किया और वह प्राइवेट लाइनमैन खंभे से नीचे गिर पड़ा साथ में रहे और साथियों ने तुरंत परिजनों और रिश्तेदारों को सूचना दिया 80 प्रतिशत झूलसे लाइनमैन को जनपद के ईशा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर राहत नहीं मिलने के कारण उसे प्रयागराज स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के दौरान बीती रात प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। परिजनों ने सुबह प्राइवेट लाइनमैन के शव को लेकर मड़ियाहू कोतवाली मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंचे आरोप है कि कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा और दीवान कमलेश तिवारी ने परिजनों से कहा कि किस कानून के तहत शव को बिना पूछे कोतवाली के अंदर लाया गया है तुरंत शव को कोतवाली के बाहर निकाल दिया जाए। जब 50 की संख्या में पहुंचे परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू किया तो कोतवाल ने कमलेश तिवारी से कहा कि पुलिसकर्मियों को बुलाकर कोई बवाल ना हो सबको कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दे इसके बाद दीवान कमलेश तिवारी ने आनन फानन में शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन परिजनों की तहरीर को पुलिस ने नहीं लिया और समाचार लिखे जाने तक मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया परिजन मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में डटे हुए हैं।
थाने में पहुंची मृतक रमाकांत यादव की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक प्राइवेट लाइनमैन की दो बेटा और एक बेटी नाबालिग है।