जौनपुर। विकासखंड जलालपुर क्षेत्र के लखमीपुर गांव की ट्यूबवेल 3 महीने से खराब होने से सैकड़ो एकड़ धान की फसल पानी न मिलने से सूखकर खराब हो गई। सरकार दावा करती है हमारी सरकार में नहर व ट्यूबवेल से किसानों के लिए सिंचाई करने की सुविधा में दिक्कत नहीं होनी चाहिए वही गांव के किसानों का कहना है कि ट्यूबवेल पम्प 3 महीने से खराब पड़ी हुई है गांव के लोगों का कहना है कि बाहर पड़ी पम्प की पाइप और केवल तार गायब हो गई जिसकी शिकायत पम्प ऑपरेटर को दी गई लेकिन एक नहीं सुनी गई और जिम्मेदार अधिकारी को ब्लॉक से लेकर तहसील तक ट्यूबवेल खराब होने की सूचना दी गई तब भी नहीं सुनी गई वहीं किसानों का कहना है कि सूखा पड़ जाने से सैकड़ो एकड़ की फसल नष्ट हो जा रही है जिससे नाराज सैकड़ो किसानो का कहना है अगर जल्द से जल्द ट्यूबवेल नहीं बनी तो विशाल धरना पर मजबूर होना पड़ेगा वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में सभी प्रतिनिधि चाहे सांसद हो या विधायक हो बड़ी-बड़ी वादा करते हैं लेकिन किसानों की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल खराब के बारे में सूचना दी गई लेकिन एक नहीं सुनी गई जिससे लोगों की नाराजगी व्यक्त है।