जौनपुर। समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को शारदा सहायक खंड 39 नहर में पानी न आने पर मंगलवार को ज्ञापन सौंप कर 25 जुलाई से कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की अनुमति मांगी है।
विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व भी जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को एक ज्ञापन सौंप कर नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक उक्त नहर में पानी नहीं आया है। इसलिए किसानों के हित के लिए जज सिंह अन्ना आगामी 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर कलेक्ट्रेट परिसर में बैठने की जिलाधिकारी जौनपुर से ज्ञापन के जरिए अनुमति मांगी है। उन्होंने ज्ञापन में आगे बताया है कि जब तक नहर में पानी नहीं आ जाता तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। अन्ना ने आगे कहा कि नहर विभाग के शारदा सहायक खंड 39 के लापरवाह अधिकारियों के स्थानांतरण की भी मांग की है। मुंगराबादशाहपुर, जंघई, मीरगंज, कटवार, आलमगंज, रामपुर, कसेरू तक के हजारों किसान नहर में पानी नहीं आने से त्रस्त हैं। बरसात नहीं होने से फसल सूख रही है। कई निजी नलकूप पानी छोड़ दिए है।