Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मृतक लाइनमैन के मौत का राज पहुंचा पुलिस के हाथ, विद्युत अधिकारी बरी

जौनपुर। मृतक लाइनमैन के मौत का राज पहुंचा पुलिस के हाथ, विद्युत अधिकारी बरी

जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के होरैया गांव में संविदा लाइनमैन के मौत के मामले में आखिरकार पुलिस ने अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मुकदमे की कॉपी परिजनों को सौंप दिया है।

बुधवार की सुबह परिजनों के द्वारा थाने पर हंगामा मचाने के बाद और मछली शहर के सांसद प्रिया सरोज के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मृतक संदीप राजभर की पत्नी ममता राजभर की तहरीर पर मुकदमा अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज कर लिया है।
ममता ने अपने दिए तहरीर में लिखा है कि मेरे पति मडियाहू फीडर पर संविदा लाइनमैन की पद पर तैनात है मंगलवार को हाई टेंशन लाइन का फाल्ट सही करने के लिए शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़े थे लेकिन विद्युत कर्मचारियों ने बिजली चालू कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
फिलहाल भले ही ममता ने अपने राइटिंग में तहरीर दे दिया है लेकिन बताया जाता है कि जो पूर्व की तहरीर में बिजली विभाग के अधिकारियों का नाम दिया गया था उसे पुलिस ने दोबारा तहरीर लिखवा कर अधिकारियों का नाम मुकदमे में से हटवा दिया है जिसके कारण बिजली अधिकारी दोष मुक्त हो गए हैं।
अब संविदा लाइनमैन के मौत का फैसला पूरी तरह पुलिस अधिकारियों के हाथ में आ चुका है। देखना है कि पुलिस अधिकारी मृतक के साथ न्याय करते हैं अथवा घटना का लीपापोती कर पूरे मामले को कब्रिस्तान में ले जाकर दफन कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!