Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ताजिया कमेटी बल्लम एवं तलवार का प्रयोग नहीं करेगा-ताजियादारों से बोले एसओ मनोज पांडेय

जौनपुर। ताजिया कमेटी बल्लम एवं तलवार का प्रयोग नहीं करेगा-ताजियादारों से बोले एसओ मनोज पांडेय

जौनपुर। जिले की रामपुर थाना परिसर में नवागत थानाध्यक्ष ने मंगलवार की सुबह ताजियादारो की बैठक कराई। बैठक में दो दर्जन से अधिक गांव के ताजियादार मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता नवागत थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने किया।

रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने ताजियादारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नौंवी मोहर्रम है ऐसे में आगाह किया जाता है कि कल क्षेत्र में जो भी ताजिया कमेटी ताजिया निकाले वह 10 से 12 फुट से अधिक ना हो और कोई भी सरकारी संपत्ति का नुकसान ना हो इसके अलावा बिजली का तार अथवा अन्य कोई सरकारी संपत्ति को जो ताजिया के रास्ते में पड़ता हो हटाया बिल्कुल नहीं जाएगा न तो नुकसान पहुंचा जाएगा। उन्होंने कहा की ताजिया अपने पुराने रास्ते से जाएगा कोई भी नया रास्ता पर निर्माण अथवा विवाद की स्थिति ताजिया को लेकर पैदा न हो। अनयथा उस कमेटी के अध्यक्ष पर सरकार के आदेशानुसार कानूनी कार्रवाई में निरूद्ध करना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने ताजिया कमेटी के ताजियादारों को समझाया कि कमेटी चौक से लेकर सड़कों तक जो भी मातम मनाते समय लकड़ी खेलने की परंपरा को निभाते हैं उसमें किसी भी कीमत पर धारदार हथियार तलवार, बल्लम आदि का प्रयोग पूरी तरह वर्जित है जो भी सरकार के मन्शा के विपरीत चलेगा उसके साथ कानून खड़ा रहेगा। इसलिए इस मातम के त्योहार पर कोई ऐसा कार्य न हो जो कानून के खिलाफ हो। बैठक के दौरान जमालापुर चौकी प्रभारी राम जी सैनी, सिधवन चौकी प्रभारी अजय कुमार समेत क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर दीवान एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!