जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना के असवारा गांव की 24 वर्षीय युवती की संग्दिध परिस्थित में मौत होने पर माइके वालों के शिकायत पर पुलिस ने नयपूरा घाट पर जलाने के लिए गयी लाश को पुलिस ने रोक कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार असवारा गांव निवासी रमाकांत बनवासी के पुत्र संदीप की सादी 6वर्ष पहले जनपद आजमगढ के थाना बरदह के दसमणा गांव निवासी धर्मू बनवासी के पुत्री सरिता बनवासी 24 वर्ष के साथ हुई थी संदीप के पिता के अनुसार उन्होने बताया कि बुद्धवार की रात संदीप बारात से आया दोनो में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिससे उसकी पत्नी जहर खा ली उसकी मौत हो गयी माइके वालों को खबर दिए बिना शव को जलाने के लिए बेलांव घाट पर कहके नयपूरा घाट पर ले कर चले गये किसी के द्वारा माइका वालो को सुचना मिलने पर मृतिका का भाई अरुण ने 112 नम्बर पर फोन किया सुचना पर 112नम्बर व गौराबादशाहपुर थाना की पुलिस पता लगा कर नयपूरा घाट पर पहुंच कर लाश को रोक कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतिका के पिता के तहरीर पर मृतिका के ससुराल वालो को हिरासत में लेलिया है पुलिस वालो ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है।
Home / Latest / जौनपुर। मायके वालों के शिकायत पर पुलिस ने रोकी लाश, कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।