जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन ने मंगलवार को वर्तमान कार्यकारणी द्वारा वर्ष भर का लेखा जोखा एवं आगामी बार चुनाव की घोषणा करने के लिए साधारण सभा की बैठक बुलाई गई थी लेकिन सदन में कोई कार्रवाई होती इसके पहले ही महामंत्री की अनुपस्थिति को लेकर जमकर बवाल काटा गया। बाद में स्थिति सामान्य होने पर कार्यवाही पूर्ण की गई और आगामी चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति किया गया।
मंगलवार की अपराह्न तहसील बार एसोसिएशन ने एक वर्ष का आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए साधारण सभा की बैठक आहुति की गई। बैठक की कार्रवाई अपराहन 2:00 बजे से शुरू हुई लेकिन महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद पटेल की गैर मौजूदगी को देखते हुए साधारण सभा के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश यादव ने महामंत्री द्वारा किसी भी चुनाव में भाग नहीं लेने एवं उन्हें तहसील बार से ही निष्कासित करने की बात रखते हुए निंदा प्रस्ताव की मांग किया, दलील दिया कि महामंत्री किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होते जिसको लेकर अधिवक्ता मनोज तिवारी एवं कुछ अन्य अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई, इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
उसके बाद पूर्व तहसील बार अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने माइक पर बोलते हुए कहा कि बार एसोसिएशन के महामंत्री अधिवक्ताओं की किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेते जो उनकी अकर्मण्यता है और ऐसे महामंत्री को किसी भी चुनाव में लड़ने से रोक लगाया जाए। इसलिए यह साधारण सभा उनकी निंदा करता है इसके बाद सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से तालियां बजाकर निंदा किया। निंदा प्रस्ताव के बाद अधिवक्ता मोहनलाल यादव ने कहा कि महामंत्री की चुनाव पर रोक लगाना ठीक नहीं है पहले उनकी गैर मौजूदगी का कारण बताओ नोटिस दिया जाए तब साधारण सभा इनके ऊपर कारवाई की बात सोचेगा। आगामी कार्रवाई को महामंत्री की गैर मौजूदगी में कैसे आग बढ़ाया जिसके लिए खूब हंगामा हुआ। जिसके बाद साधारण सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाये जाने और आगामी बार के चुनाव की घोषणा को अंतिम रूप देने के लिए साधारण सभा के सदस्यों द्वारा विचार कर कार्यवाहक महामंत्री के रूप में संयुक्त मंत्री बृज राज चौरसिया को कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए प्रस्ताव दिया गया जो सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से पास किया। उसके बाद संयुक्त मंत्री बृजराज चौरसिया के द्वारा कार्रवाई को आगे बढ़ाकर बार अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसमें कुल आय 17,27,722 रूपये, जबकि बैंक में फिक्स डिपॉजिट 9,90,000 बैंक में कैश जमा 3,70,364 दिया। के साथ वर्ष भर में कितना खर्च हुआ उसका भी ब्यौरा दिया गया। इसी के साथ ही अगले कार्यकाल के लिए अधिवक्ताओं के चुनाव की घोषणा कर वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन पटेल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। अध्यक्ष ने कहा कि बुधवार से चुनाव अधिकारी श्री पटेल अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे।
साधारण सभा की बैठक में मुख्य रूप से सुरेंद्र प्रसाद सिंह सुरेंद्र यादव, मोहन लाल यादव, संतोष कुमार सिंह, कंसराज यादव, गुलाब दुबे, चंद्रेश यादव, विजय गौतम, शरद चंद्र विश्वकर्मा, घनश्याम मिश्रा, सूर्यमणि यादव, अशोक यादव, देवेंद्र तिवारी, जयशंकर दूबे, रामजस यादव, मुर्तजा हुसैन समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।