जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के मनिहाँ गोविंदपुर गांव में ग्रामीणों ने रविवार की शाम भंडारे के साथ पूजन अर्चन हवन का कार्यक्रम संपन्न किया जिसमें गांव के साथ आसपास गांव के लोग भी मौजूद रहे गांव में स्थित करुआसन डीह बाबा के मंदिर प्रांगण में पिछले 14 वर्षों से 30 जून को भंडारे का आयोजन किया जाता है बताया जाता है कि गांव के कई लोगो की अकाल मौते हो गई थी जिसके बाद से ग्रामीणों ने डीहबाबा की पूजा और भण्डारा कार्यक्रम की शुरुआत की हर वर्ष एक दिन पूर्व से अखंड रामायण पाठ की शुरुआत होती है उसके बाद हवन पूजन किया जाता है अंत मे भंडारा प्रसाद वितरण किया जाता है जिसमें गांव के लोग काफी उत्साह से इस पूजा में शामिल होते हैं ग्रामीणों के अनुसार जब से गांव में यह पूजा कराई जा रही है तब से गांव में शांति बनी हुई है और लोग खुशहाल है यह पूजा आपसी भाई चारे की मिसाल भी कही जा सकती है जिसमे अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भी अपना सहयोग देते है और प्रसाद ग्रहण करते है इस अवसर पर विनीत कुमार शर्मा विजय दुबे अजय कुमार शर्मा संजीव सिंह रोहित दुबे सुरेंद्र राजभर नितीश दुबे महेश शर्मा जोगिंदर सरोज फजरूद्दीन अहमद जंगबहादुर सिंह बदरुद्दीन जयप्रकाश दुबे अंकित दुबे विक्रमादित्य दुबे सोनू दुबे उत्तम सिंह लोग मौजूद रहे
