जौनपुर। पीएचसी सोंधी जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से स्वास्थ्य कर्मचारियों को हर साल बारिश के पानी का दंश झेलना पड़ता है। रविवार को हुई बारिश से चिकित्साधिकारी के सरकारी आवास और कैम्पस में पानी घुस गया। इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई।
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार को भी जमकर बारिश हुई। सोंधी का पीएचसी सड़क से काफी नीचे होने से बारिश का पानी पूरे अस्पताल परिसर में ठहर जाता है। जल निकासी का कोई विकल्प न होने से तेज बारिश के दौरान पानी डाक्टर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवास में घुस जाता है। जल निकासी का कोई विकल्प न होने से स्वास्थ्य कर्मचारियों को जल जमाव की यह समस्या हर साल झेलनी पड़ती है।