जौनपुर। मुफ्तीगंज बिकास खण्ड के असवारा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा बाल अंत्योष्टि स्थल की जमीन पर एक व्यक्ति को पट्टा करने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की गांव के लोगो का आरोप है करीब दो सौ साल से ज्यादा समय से गांव की एक बंजर जमीन पर गांव के हिन्दू जाति के मृत नवजात को दफन करते थे आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को उक्त जमीन को मिल कर पट्टा करवा दिया गया जिसमें उक्त व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन पर जेसीबी लगा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया जिसको रुकवा कर ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया विरोध करने वालो में पार्थ सिंह, बीरेंद्र सरोज, संजय राम, बेचन सिंह गौतम नोना, जितेंद्र गुप्ता, डब्बू सिंह, अजय कुमार, फौजदार, अंकित सरोज, राम अवध यादव, जितेंद्र सिंह मदन गोपाल सिंह, रवि सिंह, आनंद सिंह भानु सिंह, अजय प्रताप सिंह आदि दीना सरोज आदि उपस्थित रहे।