जौनपुर। जिले की खुटहन पुलिस द्वारा 12 घंटे के अन्दर ही हत्या का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस की माना जाए तो भाई ने ही अपने ही एक दोस्त के साथ मिलकर भाई की हत्या जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
खुटहन थाना अन्तर्गत उसरौली में सेराज अहमद पुत्र उस्मान निवासी कपसिया का बीते सोमवार की सुबह 7.30 बजे शव प्राप्त हुआ, गले पर चोट का निशान था। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी तथा तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुध्द धारा 302/201 का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने मौके पर की गई वारदात की जानकारी लेते हुए मुकदमा के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया और संदेह के आधार पर दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया। पहले तो आरोपियों ने पुलिस को चकमा देते रहे लेकिन जब पुलिस को शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया इसके बाद पकड़े गए आरोपियों ने एक-एक राज उगलना शुरू किया। पुलिस की माना जाए तो मृतक सेराज अहमद की पत्नी से मृतक के भाई इरफान का अवैध सम्बंध था। जिसके सम्बंध में सेराज को पता चल गया था। भाई को जानकारी अवैध संबंधों की जानकारी होने की भनक इरफान को भी लग गया इसके बाद इरफान ने अपने सगे भाई को रास्ते से हटाने का ताना बाना बुनना शुरू किया। घटना के दिन इरफान अपने दोस्त सर्वेश पुत्र नन्हकु निवासीगण कपसिया द्वारा मिलकर पहले मृतक सेराज अहमद को शराब पिलाई। जब सिराज नशे में धूत हो गया तो उसको उसरौली के सीवान में ले जाकर चाकू से गर्दन पर प्रहार कर मौत के घाट उतारते हुई घटना को अंजाम दिया। और चुपके से आकर घर पर शांत होकर बैठ गया जब देर रात तक सिराज घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान होने लगे बताते हैं कि उसका भाई परिजनों को लेकर भाई की खोजबीन करना शुरू किया उसके साथ ही देर शाम तक पुलिस को गायब होने की भी जानकारी दिया इधर सिवान में सेराज की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
वारदात की सनसनीखेज जानकारी अभियुक्तों द्वारा मिलने के बाद पुलिस ने मृतक सेराज के सगे भाई इरफान पुत्र उस्मान निवासी कपसियां थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष और सर्वेश यादव पुत्र नन्हकू यादव निवासी कपसियां थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया जहां से दोनों जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह , कांस्टेबल अजय कुमार यादव, आनन्द पासवान, महिला कांस्टेबल रनीशा रही।
Home / Latest / जौनपुर। खुटहन में सगे भाई ने ही भाई का बना हत्यारा, सनसनीखेज हत्या को पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया।