जौनपुर। मड़ियाहू नगर पंचायत में जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना को नगर एवं वार्ड के कुछ भू माफिया पलीता लगाने की चक्कर में पड़ गए हैं। यह नहीं चाहते कि मड़ियाहूं नगरवासियों के बीच सुविधाजनक रूप से स्वच्छ पानी पहुंचे। जिसके कारण कुछ लोगों को लेकर अपने स्वार्थ से वशीभूत होकर नगर पंचायत को ऐन-केन प्रकाणेन बदनाम करने की साजिश लगातार रच रहे हैं। इन्हीं लोगों के सहयोग में नगर पंचायत के कुछ ऐसे लोग भी लगे हैं जो नहीं चाहते कि नगर का विकास हो। इसी में पत्रकारों को भी सही जानकारी न देकर अनाप-शनाब जानकारी देकर अखबारों और स्वयं पत्रकारों को भी बदनामी का हिस्सा बना रहे हैं।
भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना क्या है पहले जान लेते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा यह महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में स्वच्छ नल का पानी उपलब्ध कराने की उद्देश्य से शुरू की गई योजना है। इसी के तहत मड़ियाहूं नगर पंचायत अपने नागरिकों को इस योजना का लाभ देने के लिए नगर अध्यक्ष रुकसाना ने काफी जद्दोजेहद के बाद शासन से योजना को लाने में कामयाबी हासिल किया है। जो मड़ियाहूं नगर के नागरिकों को स्वच्छ पानी देने में सक्षम साबित होगा।
रात को एक भू माफिया के संरक्षण में नगर में क्यों मचा झूठी हलचल।
शनिवार की रात नगर के भंडरिया पाही पर नगर पंचायत के बड़े बाबू अमरनाथ विश्वकर्मा द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पंप लगाने के लिए रास्ते का निर्माण जल खाते की जमीन जो मात्र चार विस्वा रकवा में स्थित है जेसीबी लगाकर किया जा रहा था। तभी एक माफिया के इशारे पर नगर के कुछ लोग पहुंचते हैं और जिले समेत तहसील के अधिकारियों को जबरदस्ती जल खाते की जमीन पर कब्जा करने की अफवाह फैलाते हुए सूचना देते हैं इसके बाद शासन प्रशासन सक्रीय हो जाती है और देखते ही देखते मौके पर तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक पहुंच जाते हैं। मौके पर जल खाते की जमीन के एक कोने पर जल मिशन योजना के तहत पंप लगाने की तैयारी को अमली जामा पहनाया जा रहा था लेकिन कोई अवैध कब्जा नहीं हो रहा था। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस लिया और समझाने बुझाने के बाद लौट गई।
जल खाते की जमीन पर पंप लगाने के लिए नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव भी पास।
मड़ियाहूं नगर पंचायत आगामी 21 जून को समस्त सभासदों की मौजूदगी और अधिशासी अधिकारी चंदन कुमार सिंह गौड़ की देखरेख में बोर्ड की बैठक किया जिसमें शासन के जल मिशन योजना को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के लिए सरकारी जल खाते की जमीन के एक कोने में पंप लगाने के लिए प्रस्ताव किया जो सभी सदस्य द्वारा ध्वनिमति से पास भी हुआ। इसमें सभासद इजहार अहमद गुड्डू ने कहा कि नगर वासियों के लिए शुद्ध जल डायरेक्ट घरों तक पहुंचे इससे बड़ी योजना कोई नहीं है इसका अनुपालन यथाशीघ्र होना चाहिए।
शासन की कार्यदाई संस्था एवं उपजिलाधिकारी भी जल खाते की जमीन की संस्तुति दे चुके हैं।
कुछ दिन पहले शासन द्वारा जल मिशन योजना के तहत भेजे गए कार्यदाई संस्था ने भी जनता के हित को देखते हुए जल खाते की जमीन पर एक कोने में पंप लगवाने का प्रस्ताव दिया था इसके बाद नगर पंचायत ने 19 जून को उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को भी अवगत कराया गया था जिसके लिए पैमाइश कराकर बाकायदा पानी का पंप लगाने के लिए जगह चिन्हित करके कार्य करने के लिए संस्तुति दी गई थी।
जल खाते की जमीन पर पंप लगाने की विरोध का क्या है कारण
इन दिनों मडियाहूं में भू-माफिया लगातार कुछ वर्षों से हावी है। जो भीटा तालाब के जमीन को अपना अधिपत्य समझते है। कब्जा किए गए भीटा तालाब की जमीन पर नगर में बने अट्टालिकों पर कई मुकदमा बिचाराधीन भी है। आरोप है कि वहीं लोग उस जल खाते की खाली जमीन पर अपनी पैनी निगाह गड़ाए रखा था। जब सरकारी जल खाते की भूमि पर पंप का निर्माण होना शुरू हुआ तो वह जमीन उसके हाथ से खिसकती नजर आया इसके बाद नगर में मड़ियाहूं नगर अध्यक्ष एवं उनके पति और अध्यक्ष के जेठ को बदनाम करने की साजिश रचते हुए कब्जा करने की अफवाह कुछ भाजपा नेताओं में फैलाना शुरू किया। जिसके बाद भाजपा नेता उस भू-माफिया के बहकावे में आकर मौके पर पहुंचे लेकिन उनको कुछ हाथ नहीं लगा बल्कि हाथ मलते हुए चले गए। लेकिन अधिकारियों से निवेदन कर गए की हमारी इज्जत ना जाए इसलिए मौके से कुछ सामान जैसे टुल्लू पंप, फरसा इत्यादि अपने कब्जे में रख ले बाद में दे दीजिएगा। बेचारा प्रशासन मौजूदा शासन को देखते हुए ऐसा ही किया।
क्या बोली मड़ियाहू नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी
नगर अध्यक्ष रुकसाना ने संदेश 24 न्यूज़ को बताया कि जब भीटा तालाब पर कब्जा करने वाले सरकारी जमीन पर सरकारी काम करने पर अफवाह फैलाकर नगरवासियों को भड़काने का काम करेगे तो नगर का विकास निश्चित रूप में रुकेगा। उन्होंने नगर वासियों को आगाह किया कि मेरे नगर पंचायत अध्यक्ष रहते हुए नगर वासियों का अहित कभी नहीं होगा जो जल मिशन योजना के तहत प्रस्तावित पंप बनाया जाने वाला है वह जल खाते की चार विस्वा रकवा के एक कोने में 10 से 12 फीट की जगह में स्थापित किया जा रहा है। निकट भविष्य में उस जल खाते की जमीन पर शीघ्र हम तालाब का निर्माण करवाएंगे और उसी पंप से तालाब की भराई होगी। जो नगरवासियों के लिए जल स्रोत का साधन बनेगा।