जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुई।बैठक में नगर की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर सभासदों ने अपनी मांगे उठाई जिसकी बैठक में सभासदों की मांगों को पूर्ण करने की आश्वासन दिया गया।
मड़ियाहूं नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शुक्रवार की अपराहन 2:00 बजे अधिशासी अधिकारी चंदन कुमार सिंह गौड़ की देखरेख में नगर अध्यक्ष रूकसाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सभासदों ने सर्वप्रथम नगर में आगामी बरसात को देखते हुए नाले की सफाई पर अपना विचार रखा। जिस पर नगर अध्यक्ष रुकसाना ने बताया की नगर की प्रत्येक वार्डो में बरसात के पूर्व समूचे नाली की सफाई हो जाएगी। वर्तमान समय में नगर के नालों की सफाई त्वरित गति से चालू है। जिस पर सभासदों ने संतोष जताया।
बैठक में सालाना अनुमानित बजट पेश किया गया जिसे सभी सभासदों ने ध्वनि मत से पास किया।इसके अलावा पेयजल, विद्युत व्यवस्था नगर में सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों को कराने के लिए बैठक में गहन विचार किया गया। जिसे अध्यक्ष ने शीघ्र कार्य करवाने का आश्वासन दिया। सभासदों ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए नागरिकों को पानी स्वच्छ मिले इसके लिए खराब हैंडपंपों को रिबोर करवाने के लिए पुरजोर मांग किया जिसको अध्यक्ष रूकसाना ने दो दिन के अंदर रिबोर करवाने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत में ठेकेदारों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने एवं शीघ्र काम नहीं कराने पर उनके लाइसेंस निरस्त करने एवं सख्त कार्रवाई की मांग किया है। नगर पंचायत में खराब पड़े टैंकर को मरम्मत कराने की बैठक में सभासदों ने चर्चा किया। जिसे अध्यक्ष ने शीघ्र इन सभी मांगों पर विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर इजहार अहमद “गुड्डू”, श्रीमती इंदा देवी, राजेंद्र सोनकर, श्रीमती पिंकी, श्री पप्पू, बबलू सोनकर, अरविंद कुमार चौरसिया, राकेश कुमार गुप्ता, रवि कुमार मौर्या, चांद बीबी, अब्दुल वाहिद, इकबाल अहमद, ममता वर्मा, अर्चना मौर्य, अनिल साहू समेत नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।