जौनपुर। जिले की नौकरशाह जहां नौतपा की तापिश से राहत पाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर भारी संख्या में पौधरोपण कराने का कार्य कर रहे हैं वहीं रामपुर में जूनियर और प्राथमिक विद्यालय में लगे पेड़ों को अंधाधुंध कटाई कर विश्व पर्यावरण दिवस को मुंह चढ़ा रहे हैं। यहां न तो बेसिक शिक्षा विभाग अंधाधुंध पेड़ों की कटाई रोक पा रही है और न ही नगर पंचायत इस कार्य में सहयोग करती दिखाई पड़ रही है।
जौनपुर जिले से 32 किलोमीटर दूर दक्षिण तरफ रामपुर नगर पंचायत स्थित है इसी नगर पंचायत की बीच बाजार में एक ही प्रांगण में जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालय स्थित है। जो नगर पंचायत का वार्ड नंबर 12 कहलाता है। जानकार बताते हैं कि इस विद्यालय के कैंपस में हरित क्रांति लाने के लिए वर्षों पूर्व कई पेड़ लगाए गए थे आज वह विशालकाय वृक्ष का रूप ले लिया है इसी वृक्ष के नीचे हजारों छात्र पढ़कर देश-विदेश में नाम रौशन कर रहे हैं।
लेकिन शनिवार की सुबह से ही दो विशालकाय वृक्ष को वार्ड नंबर 12 का सभासद अपनी प्रभाव को दिखाते हुए धड़ल्ले से कई मजदूरों को लेकर कटवा कर गिरवा दिया। बताया तो यहां तक जा रहा है कि वृक्ष को काटने से विद्यालय के आसपास के लोगों ने काफी मन किया लेकिन वह सभासद नहीं माना। दिनदहाड़े विद्यालय कैंपस में वृक्ष की कटाई का जिम्मेदार कौन है इसका पता नहीं चल पाया लेकिन इतना जरूर है की जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नौकरशाह लोग गर्मी से निजात पाने के लिए पौधरोपण करवा रहे हैं वहीं रामपुर का प्राथमिक विद्यालय कैंपस सरकार को ही मुंह चिढ़ा रहा है। मानो ऐसा कह रहा है कि तुम पेड़ लगाते चलो हम काटने के लिए तैयार हैं।