जौनपुर(17फर.) । रामनगर के चरई ढेकहा गाँव में जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले मारे गए शहीदों को गाव के लोगो के ग्रामीणों ने शहीदों के फोटो पर माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर ग्रामीणों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंक वाद मुर्दाबाद के नारे लगाये।
ग्रामीणों ने कहा की हम ग्रामसभा के लोगो की तरफ से सभी सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते है ।
हम संदेश 24 न्यूज़ के जरिये मांग करते है कि इस देश से पाकिस्तानी आतंकियों का अंत जल्द से जल्द हो।
समस्त युवा सहभागी –
अंकित विश्वकर्मा, शनि विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा (छोटे), सोहन विश्वकर्मा , अजय विश्वकर्मा (गब्बू), प्रमोद विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा (बड़े), अभिषेक विश्वकर्मा, ऋषि विश्वकर्मा,अखिलेश विश्वकर्मा, विशेष विश्वकर्मा एवं समस्त विश्वकर्मा समाज.