जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर गांव में 70 वर्षीय रिटायर्ड चपरासी लापता महिला की घर से 500 मीटर दूर सड़क के किनारे गड्ढे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों के सहयोग से पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आशानंदपुर निवासी उर्मिला देवी पत्नी राम जी सेठ बंसीलाल इंटर कॉलेज रामपुर में रिटायर्ड चपरासी थी। गुरुवार को 11:00 बजे घर से 20 हजार रुपए निकालने के लिए बैंक जाने के लिए परिजनों से कह कर गई थी। लेकिन देर शाम उर्मिला देवी घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद परिजन थाने पर पहुंचकर पुलिस को गुमशुदगी की बात बताइ। इसके बाद पुलिस ने बेटे के तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया।
शुक्रवार की अपराह्न 4:00 बजे बंसीलाल इंटर कॉलेज से 50 मीटर आगे सड़क के दक्षिण तरफ स्थित गड्ढे में उर्मिला देवी की लाश राहगीरों ने देखी लाश से काफी दुर्गंध उठ रहा था लाश को देखने से ही पता चल रहा था कि महिला की हत्या कर लाश फेंकी गई है। लाश मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली सनसनी फैल गई। सूचना पाकर महिला के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद महिला के तीन बेटों ने लाश की पहचान किया। थोड़ी देर में ही सूचना पाकर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने महिला की लाश की जांच किया तो उसके ब्लाउज में यूनियन बैंक का पासबुक और 20 हजार नगद पड़ा था। लाश से दुर्गंध आ रही थी।
मृतक महिला की पांच लड़के संतोष सेठ, अवध सेठ, कमलेश सेठ, श्याम सुंदर सेठ, मुकेश सेठ है। मृतक महिला की पुत्र संतोष सेठ की माना जाए तो गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर माता उर्मिला देवी की हत्या की गई है।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की लाश पर हीट स्ट्रोक दिखाई पड़ा है जिसके कारण चमड़ी फट गई है। लाश पोस्ट मार्टम के लिए जा चुकी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।