जौनपुर। मड़ियाहू नगर पंचायत में सोमवार की शाम 6:00 बजे मतदाता जागरूकता आकर्षक सेल्फी प्वाइंट नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना की तरफ से लगाया गया जिसका शुभारंभ अधिशासी अधिकारी ने फीता काट कर किया। सेल्फी पॉइंट में मेरा वोट मेरी ताकत जैसे तमाम स्लोगन लगाकर बनाया गया है। एक घंटे में सैकड़ो लोगों ने सेल्फी लेते हुए फोटो खिंचवाई और स्लोगन को पढ़कर जागरूक हुए।
नगर अध्यक्ष रूकसाना के सेल्फी पॉइंट पर नगर के संभ्रांत एवं राहगीरों ने पहुंचकर सेल्फी लेकर किया सुरक्षित। नगर अध्यक्ष रुखसाना ने लोगों से अपील किया की 25 में को भारी से भारी संख्या में पहुंचकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
मड़ियाहू में 25 मई को छठवें चरण का चुनाव होना है। जिसके लिए मडियाहू नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी ने सोमवार की शाम गांधी तिराहे पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनवाया गया। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चंदन कुमार गौड़ ने फीता काटकर किया।
इस सेल्फी पॉइंट में मेरा वोट मेरी ताकत जैसे तमाम स्लोगन लगाकर बनाया गया है। आकर्षक सेल्फी प्वाइंट को देखने के लिए सैकड़ो लोग गांधी तिराहे पर पहुंच रहे हैं और बिना रुके आकर्षक सेल्फी पॉइंट पर खुद के एंड्राइड मोबाइल से सेल्फी निकाल कर अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं। देर शाम सैकड़ो लोगों ने सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर सेल्फी लिया। इस संबंध में समाजसेवी कमाल फारुकी ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा सेल्फी पॉइंट बनाने का मकसद है लोग इस पॉइंट पर पहुंचे और लिखे गए स्लोगन को पढ़कर जानकारी हासिल करें। इसके बाद 25 मई को अच्छी लोकतंत्र बनाने के लिए अपने बूथों पर जाकर वोट देने का काम करें। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चंदन कुमार गौड़ ने कहा सेल्फी पॉइंट एक जागरूकता का आधार है जहां पर लोग पहुंचकर आकर्षक तरीके से लगाएंगे सेल्फी प्वाइंट को देखने के बाद वहां पर लिखे गए स्लोगन पढ़ने को मजबूर हो जाते हैं जिससे उनके अंदर एक जागरूकता की भावना बहने लगती है।
इस मौके पर नगर सभासद आरिफ खान, अनूप, गुड्डू चौरसिया, अमित कुमार, इजहार अहमद गुड्डू, अरविंद कुमार चौरसिया समस्त सभासद एवं नगर क तमाम सम्भ्रांत लोग सेल्फी प्वाइंट शुभारंभ के समय मौजूद रहे।