जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव में शनिवार की रात 12 बजे जेसीबी से पीडब्लुडी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने गलत तरीके से निर्माण करने को लेकर काम रोक दिया ।जिस पर ठेकेदार पक्ष से हवाई फायरिंग का आरोप लगाया गया।जबकि दोनो पक्ष मे मारपीट होने से एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज जेसीबी सहित तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने गोली चलने की घटना को पूरी तरह अफवाह फर्जी बताया।
बता दें कि पतहना गांव के इंटर कॉलेज के पास से बिछलापुर गांव में पीडब्ल्यूडी की ओर से पक्की सड़क बनाई जा रही थी। शनिवार की रात करीब 12 बजे ठेकेदार धीरज मिश्रा पक्ष की ओर से जेसीबी के जरिए सड़क पर मिट्टी डाला जा रहा था। इसी दौरान पतहना गांव के करीब दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर वहां पहुंच गए और काम को रोक दिया। ग्रामीण का कहना है कि कागज में यह सड़क नही है, वह गलत तरीके से बना रहे है।सड़क बर्षो पूर्व पुरानी होने चलते ठेकेदार धीरज मिश्रा और उनके सहयोगी प्रमोद यादव से कहां सुनी हो गई । दोनों पक्ष में धक्का मुक्की मारपीट हुई। इस दौरान लोगों का आरोप है कि ठेकेदार पक्ष ने रिवाल्वर से लोगो पर फायरिंग की । मारपीट मे बबलू उपाध्याय पुत्र शिरोमणि पर हमला किया गया, उनका सर फट गया । सूचना पर आधी रात को और पुलिस फोर्स व सीओ पहुंच गए ।वहां मौजूद ग्रामीणों के आरोप लगाया कि उन पर फायरिंग की गई है । पुलिस ने मौके पर से जेसीबी कब्जे में ले लिया और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने आई। घायल 30 वर्षीय बबलू उपाध्याय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में कई वर्षों पूर्व आपसी समझौते से खड़ंजा बन गया था उसे पर पीडब्ल्यूडी से पक्की सड़क बना रहा है। जबकि कागज में सड़क नहीं है । ग्रामीणों को उसका मुआवजा मिलना चाहिए तब सड़क बनाएं नहीं तो सड़क नहीं बनने देंगे । इस मामले को लेकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की ह। सीओ परमानंद कुशवाहा ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है फायरिंग का मामला अफवाह है, दोनों पक्षों में धक्का-मुककी हुई थी मामले पर कार्रवाई की जा रही है।थानाध्यक्ष राजेश मिश्र कहां गोली चलने की सूचना पूरी तरह फर्जी है, पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क बनाया जा रहा था ग्रामीणों ने विरोध किया, मारपीट की मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।