जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना के बिझवार सागर गांव में 12 वर्षीय किशोर को वनसुवरा ने मार कर घायल कर दिया जिसका इलाज निजी चिकित्सालय पर कराया गया
बिझवार सागर गांव निवासी शोभनाथ का पुत्र बिनीत 12 वर्ष किसी कार्यवश खेत के तरफ गया था अकेला देख वनसुवरा ने दौड़ा कर अपनी खान से मार कर घायल कर दिया चीख पुकार सुनकर ग्रामीणो ने लाठी डंडा लेकर दौड़ाया वनसुवरा नदी के तरफ भाग गया ग्रामीणो लहुलुहान बालक को ले जाकर एक निजी चिकित्सालय पर इलाज करवाया गया।