जौनपुर। 25 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए स्थानीय ब्लाक के सीता राम इंटर कालेज हनुवाडीह के छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों को बी डी ओ मुफ्तीगंज नंदलाल पटेल और कालेज के प्रबंधक एवम् ग्राम प्रधान हनुवाडीह राजनेत यादव की अध्यक्षता में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। बी डी ओ ने अपने संबोधन में कहा की आप लोग अपना और अपने स्वजनों का शत प्रतिशत मतदान अवश्य कराएं।और लोगो से अपील करे की पहले मतदान फिर जलपान।कालेज के प्रबंधक राजनेत यादव ने कहा की इस विद्यालय में कुल साढ़े चार हजार छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते है और लगभग 80 की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाए है जो क्षेत्र के दर्जनों गांव से आते है अगर यह सभी छात्र छात्राएं और शिक्षक गण अपने स्वजनों को शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प ले रहे है तो मतदान का प्रतिशत जरूर बढ़ेगा जो एक मजबूत और टिकाऊ सरकार चुनने में मदद करेगा।इस अवसर पर कालेज के शिक्षक श्याम बहादुर यादव कृपा शंकर यादव धर्मेंद्र नागर राजेंद्र सरोज राहुल यादव सचिव आलोक सिंह अनूप दीएलक्षित सहित हजारों छात्र छात्राएं सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।