जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में ऑटो पार्ट एवं आटा चक्की की दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर भस्म हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारा सामान दुकान का जलकर राख हो चुका था। दुकान मालिक ने लाखों रुपए के नुकसान होने की बात बताइ है।
थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में महेंद्र पटेल के ऑटो पार्ट एवं आटा चक्की की दुकान है । शनिवार की सुबह 5:00 बजे दुकान के अंदर से धुआं उठता देख लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दिया, घर और दुकान बगल में होने के कारण दुकान मालिक ने पहुंचकर दुकान का शटर उठाया लेकिन तब तक दुकान में भीषण आग लग गई थी। आसपास लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग धीरे-धीरे विकराल रूप पकड़ता जा रहा था। सूचना मड़ियाहूं फायर ब्रिगेड को दिया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड प्रभारी रामेश्वर सिंह, रवि प्रकाश, संजीत, रोहित यादव एवं राम आसरे पानी लेकर गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संबंध में मोटर पार्ट दुकान मालिक ने बताया कि आग किस कारण से लगा मुझे पता नहीं लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है वहीं आसपास के लोगों ने विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जता रहे हैं।