राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा रिपोर्टर
जौनपुर । केराकत विधानसभा क्षेत्र के मुफ्तीगंज ब्लाक बिझवार सागर न्याय पंचायत के रामपुर बाजार में सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज प्रधान मंत्री मोदी जी के खिलाफ गरजते हुए उन्होने जनता से सवाल किया कि कहां गया काला धन, कहां गया नवजवानो का रोजगार, कहां गया किसानो की दुगनी आमदनी, 10 साल पूरा हो गया लेकिन इनका वादा हवा हवाई रहा।
सपा प्रत्याशी ने कहा कि हम आप लोगो के माध्यम से पुछना चाहते है कि प्रधान मंत्री द्वारा किया गया वादा दस साल में पूरा हुआ नहीं हुआ लेकिन महंगाई आसमान पर पहुंच गयी। भारतीय जनता पार्टी महंगाई पार्टी हो गयी है। इनको जनता से कुछ लेना देना नहीं है केवल धर्म के नाम पर जनता को लुटने का कार्य भाजपा कर रही है।