जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने एवं अराजक तत्वों और अपराध एवं अपराधियों पर नजर रखते हुए एक युवक को एक अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में बुधवार की सुबह बड़ी सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद जेल की हवा खिला दिया है।
रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराने में अपनी कमर कस लिया है। उनके निर्देशन में जमालापुर चौकी प्रभारी राम जी सैनी अपने हमाराह पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह एवं हेड कांस्टेबल राजपति पाल को लेकर बुधवार की सुबह 8:00 बजे भदोही जौनपुर हाईवे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वारंटी की तलाश कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपने कमर में जिंदा कारतूस के साथ अवैध कट्टा लेकर कहीं जा रहा है और वह सड़क निर्माण संयंत्र गंधौना के पास पहुंचा है। सूचना पर विश्वास करते हुए चौकी प्रभारी जमालापुर रामजी सैनी पुलिस कर्मियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और एक संदिग्ध व्यक्ति को प्लांट के पास खड़े देखकर बुलाया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए दौड़ाकर पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी लिया गया तो उसके पास से 315 बोर अवैध देशी तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में पकड़ा गया गिरफ्तार अभियुक्त अपना नाम मकबूल उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र हफीज निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया। इसके बाद उसको हिरासत मे लेकर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।
मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अराजक टाइप का व्यक्ति है उसके खिलाफ थाना हाजा में पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है।