जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील परिसर में नाजीर के मिली भगत से ठेला खोमचा वालों का प्रतिदिन अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। शिकायतों के बाद भी परिसर में दबंगई से ठेला लगाकर धंधा करने वाले मजे लूट रहे हैं एवं नीलामी लेकर धंधा करने वाले भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिसको लेकर दुकानदारों एवं अधिवक्ताओं में काफी रोष है। लेकिन तहसीलदार साहब ऐसे प्रतिदिन लगाने वाले दुकानदारों के ऊपर अपनी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं।
मड़ियाहू तहसील परिसर में बिना नीलामी लिए कोई भी दुकानदार दुकान खोलकर कोई खाद्य सामग्री प्रतिदिन नहीं बेच सकता है अगर कोई तहसील परिसर के अंदर बेचता है तो समझा जाता है कि नाजीर का उसके पास कृपा दृष्टि बनी हुई है। तहसील परिसर में दो माह पुर्व एक गरीब लड़की अपनी ठेला लगाकर जीवन यापन कर रही थी कि उसके ऊपर नाजीर साहब की शनि रूपी नजर पड़ गई और वह अपनी ठेला लेकर तहसील से बाहर चली गई। लेकिन एक हफ्ते से क्षेत्राधिकारी कार्यालय के ठीक सामने आम का पन्ना एवं बेल का रस लगाकर एक ठेला व्यवसायी प्रतिदिन मजे लूट रहा है लेकिन नाजिर साहब की उसके ऊपर ऐसी कृपा बनी हुई है की शनिदेव भी अगर आ जाए तो उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।
जिसको लेकर तहसील के अंदर नीलामी कर अपना धंधा कर रहे दुकानदारों में काफी रोष है एक दुकानदार ने तो यहां तक बताया कि उस आम पन्ना व्यवसायी से नाजिर साहब प्रतिदिन 100 रूपए लेते हैं जिसके कारण उसके ऊपर यह कृपा बनी हुई है।
लेकिन तहसील के जिम्मेदार अवैध तरीके से तहसील परिसर में दुकान लगाकर सरकार को हजारों रुपए का चूना लगा रहे हैं और उनको अवैध दुकाने दिखाई ही नहीं पड़ रहा है। शीघ्र ही तहसील की दुकानों की नीलामी भी होनी है इस बार दुकानदार ऐसे अवैध लग रहे दुकानों का विरोध भी करने की सुगबुगाहट मिल रही है। फिलहाल तहसील में रह रहे दुकानदारों ने तहसीलदार कृष्ण राज सिंह से जांच कर हस्तक्षेप करने की मांग किया है।