Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सपा के कार्यालय का हुआ मडियाहूं नगर में उद्घाटन, सपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश।

जौनपुर। सपा के कार्यालय का हुआ मडियाहूं नगर में उद्घाटन, सपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश।

जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा के मडियाहू नगर में इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। चुनावी कार्यालय उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामू मौर्या ने किया। इसके बाद प्रत्याशी प्रिया सरोज एवं केराकत विधायक तूफानी सरोज ने कार्यालय का उद्घाटन कर जनसभा किया गया।

आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ एवं भाजपा हटाओ का नारा लगाया पूर्व विधायक तूफानी सरोज
कार्यालय के अंदर हुई जनसभा में सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज के पिता एवं पूर्व सांसद विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया अगर एक-एक कार्यकर्ता कमर खासकर खड़े हो जाते हैं भाजपा के कार्यकर्ता गांव में भी नहीं हिल पाएंगे।

इसलिए आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ और भाजपा हटाओ। उन्होंने कहा भाजपा 2014 में आए थे और 2024 में जाएंगे। कहा संविधान बदलने के लिए चुनाव हो रहा है आजादी के बाद यह महत्वपूर्ण चुनाव हो रहा है एक जुट होकर संविधान बचाएं। भाजपा पिछड़ी जातियों को अशिक्षित बनाना चाहती हैं।
लोकसभा चुनाव प्रभारी कैलाश नाथ यादव ने कहा संविधान और देश को बचाना है तो प्रिया सरोज को जिताना है। इसलिए एक-एक कार्यकर्ता आज से लग जाए और अपने बूथों को जीतने का काम करें।
जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा यह चुनाव देश का सबसे संकटकालीन चुनाव है जिसमें नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि संविधान को बचाना है। कहा कि ऐसी परिस्थितियों में चुनाव हो रहा है। अगर चूक गए तो अगला चुनाव देखने के लिए नहीं मिलेगा। इसीलिए 25 मई को पहले मतदान फिर नाश्ता करने का काम करें।


पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय हिंद यादव ने कहा प्रिया सरोज मछलीशहर का सांसद बने इसलिए हम सबको मिलकर चुनाव जीताने का काम करें जिससे वह मछलीशहर विधानसभा से दिल्ली पहुंचे।
प्रदेश सचिव राजेश यादव लोहिया ने कहा आज संकल्प ले लीजिए कि देश की हालत को सुधारने का वक्त आ गया है। उस पर विचार करें कोविशील्ड का इंजेक्शन प्रधानमंत्री ने हीं हम लोगों को लगवाया जिसका साइड इफेक्ट हर परिवार को देखने को मिल रहा है भाजपा का प्रधानमंत्री कहते है हम चौकीदार हैं लेकिन इलेक्ट्रॉन बांड के नाम पर इतनी चौकीदारी किया कि आज हर व्यक्ति जानता है कि इससे बड़ा चोर प्रधानमंत्री कभी नहीं हुआ था।

फोटो-सभा को संबोधित करते सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहन लाल यादव

सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहन लाल यादव ने कहा कि जागो उठो और सर्वसमाज के लोग सोचे यह समय कभी नहीं आएगा इसलिए 25 मई को हर हाल में सपा गठबंधन प्रत्याशी को जीताने का काम करें।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता रामू मौर्या और संचालन रहमत खां ने किया। इस मौके पर बिरजू यादव, लोकसभा चुनाव प्रभारी कैलाश नाथ यादव,श्रीमती श्रद्धा यादव, राजेश यादव, प्रमोद यादव, प्रदीप यादव, कांग्रेस नेता आरसी पांडेय, राजेंद्र यादव, रमेश चंद्र यादव, विधायक तुफानी सरोज, अवध नाथ पटेल, लोकसभा सह प्रभारी जयहिंद यादव, अवधनाथ पाल, राना पुष्पेश यादव, भूपेश पांडेय, कांग्रेस नेता महेंद्र वेनबंशी चन्द्र भान यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!