जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस की माना जाए तो गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।
जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज है इस दौरान अवांछित तत्व सक्रीय नहीं दिखाई पड़े जिसको लेकर रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह भी सतर्क मूड़ में नजर आ रहे हैं। जिसके कारण अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष ने सभी चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दे रखा है। इसी निर्देश का पालन करते हुए चौकी प्रभारी सिधवन सबइंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा मय हमराह पुलिस कर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन तलाशी एवं वांछित वारन्टी की तलाश में चल रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त सूरज दूबे पुत्र ब्रह्म देव दूबे ग्राम सिधवन कुटी थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष एक अदद देशी कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ वाल्थर स्कूल मई के पास से सुबह 06.35 बजे किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा हुआ है। सूचना पर विश्वास करते हुए सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ के दौरान संदिग्ध दिखाई देने पर उसे हिरासत मे ले लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जूर्म कबूला जिसके बाद पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधिक है उसके खिलाफ भदोही जनपद के औराई थाने में कापीराइट एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है, उसके खिलाफ जनपद के थानों में दर्ज मुकदमों की तलाश की जा रही है। अभियुक्त के गिरफ्तारी के समय चौकी प्रभारी सिधवन अजय कुमार शर्मा के साथ हेड कांस्टेबल कौशल कुमार सिंह, अनुरुध्द प्रसाद मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस ने शातिर अपराधी को अवैध देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल।