जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं तहसील में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत प्रेरणा उत्सव 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 383 छात्र-छात्राओं ने प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत हुए। सभी पंजीकृत छात्र छात्राएं नोडल सेंटर जवाहर नवोदय विद्यालय मडियाहू में पहुंचकर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल हुए। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं ने निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
मड़ियाहूं तहसील में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय जौनपुर के सभागार में प्रेरणा उत्सव 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं ने प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराया था जिसमें 383 छात्र छात्राएं पंजीकृत हुए थे। उसके बाद विद्यालय स्तर पर चयनित जिले के समस्त प्रतिभागियों को नोडल स्थल पर जवाहर नवोदय विद्यालय जौनपुर में बुलाकर प्रतिभा कराया गया।
जिला विद्यालय जौनपुर के दिशा निर्देशन में प्रत्येक विद्यालय से एक बालक और एक बालिका का चयन किया गया। नोडल केंद्र से जौनपुर जिले की 15 बालक एवं 15 बालिकाओं का चयन कर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया।
इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी बाल कृष्णा ने बताया कि प्रतिभाग किए गए जिन छात्रों का चयन मंत्रालय स्तर से होगा उनको बड़नगर गुजरात में आयोजित प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी बाल कृष्णा की देखरेख एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेंद्र सिंह जिला समन्वयक समग्र शिक्षा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।