जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के शिवपुर ग्राम सभा के दो घरों में तथा जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के एक घर में चोरों ने तीन लाख के ऊपर गहने तथा 50 हजार नगद पर सोमवार की रात हाथ साफ किया
जानकारी के अनुसार दिलीप शर्मा (मुन्नू शर्मा)के घर के सामने करकट में महिलाएं और दरवाजे के सामने खुले आसमान के नीचे परिवार के लोग सोए हुए थे ।चोरों ने सामने से ही घरों में घुसकर अलमारी से एक अंगूठी , एक चैन , कंनफूल एक , एक नथुनी ,मांग टीका ,पैजनी आदि सामान लगभग 2 लाख के आसपास के समान उठा ले गए और उसी के साथ बक्से में रखा 25 हजार नगद उठाकर लेकर चले गए। मंगलवार की सुबह जब दिलीप शर्मा की बहू की आंख खुली तो उसने घर के अंदर अस्त व्यस्त समान देखकर शोर करने लगी।। शोर सुनकर लोग उठकर घर में रखे बॉक्स समान नहीं देखा तो लोग आसपास देखने लगे तो घर से 200 मीटर दूरी पर खेत में बक्से, कपड़े ,कागज सब फैले हुए दिखाई दिए जिसमें से कुछ बक्से दूसरे घर के नरेंद्र सिंह निवासी शिवपुर का मिला। सिंह परिवार के लोगों को अपने घरों में हुई चोरी का पता नहीं था ।तो गांव के लोगों ने जब उन्हें सुबह जगाया तो वह गहरी नींद में सो रहे थे जब उनसे बताया गया कि आपके घर में चोरी हुई है कुछ बक्से कागज,खेत में है तो वे लोग अपने घरों को देखें तो उनके बहू के सारे गहने और 17000 रुपए नगद चोरों ने हाथ साफ कर दिया । चोरों ने तीसरे घर जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी लल्ली पासी के घरों में चोरों ने लगभग 30 हजार रुपए से अधिक के गहने और नगद पर हाथ साफ कर दिए उनके घरों में चोरों ने सामने से ही दरवाजाखोलकर सामान उठा ले गए ।मकान के सामने खुले आकाश के नीचे परिवार के लोग सो रहे थे।चोरी की घटना का पता सुबह परिवार के लोगो को हुई।उन्होंने इसकी सूचना जलालपुर पुलिस में नहीं दिया उनका कहना है कि मेरा पुलिस के ऊपर से विश्वास उठ गया है मेरा विगत 2 साल पहले लगभग एक लाख की कीमत के भैंस रात में चोर उठा कर लेकर चले गए ।मैं जब-जब थाने पर शिकायत किया तो केवल पैसे की मांग होती थी। जबाब में प्रयास कर रहे हैं भैंस मिल जाएगी।जो अभी तक नही मिली इसी से विश्वास उठ गया ।इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दिया।