जौनपुर (16फर.) मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के तमाम बाजारों में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी दर्शाया विस्फोट के बाद से शहीद हुए जवानों के प्रति नागरिकों का विरोध जारी रहा है।
बता दें कि पुलवामा के अवंतीपुरा हमले में 46 जवानों की शहादत से पूरा देश खौल रहा है। देश का हर नागरिक जाति और दलगत भावना से उठकर भारत सरकार से यह मांग कर रहा है कि, पाकिस्तान के साथ अब किसी भी तरह की सहानुभूति नही रखनी चाहिये, पाकिस्तान में चल रहे आतंकी संघटनों और उसके आकाओ को नेस्तनाबूद कर देने की मांग चहुंओर गूंज रहीं है।
क्षेत्र के जमालापुर, सुरेरी, बरसी, मड़ियाहूं, रामपुर, सिधवन, पचवल में कहीं पाकिस्तान का पुतला जलाया गया तो कहीं कैडिंल मार्च निकालकर प्रर्दशन किया गया।
• दशरथ कुमार बबलू अहीर सदस्य जिला पंचायत के नेतृत्व ग्राम पंचायत सिधवन, पचवल, मई, रामपुर गांवों में सैकड़ों की संख्या में लोगों कैंडल मार्च निकालकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि दिया। उसके बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं। कैडिंल मार्च में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
• सुरेरी क्षेत्र के सुरेरी बाजार में ग्रामीणो ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान के हमले का विरोध किया। तमाम लोगों ने कैंडल मार्च भी निकालकर जवानों को श्रद्धांजलि दिया।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का विरोध पूरे क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। लोग सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। कैडिंल मार्च में
प्रदीप कुमार सिह, रोहित सिह, सुनील, अभिषेक, प्रमोद, अतीत, शिवा, बिजय, यादव, देवेश, गोलु रहे।
• रहमत पब्लिक इन्टर कालेज जौनपुर के शिक्षक और छात्रो ने पुलवामा मे मारे गए जवान को कैडिंल मार्च निकालकर श्रध्दांजलि अर्पित की। इसमे कालेज के प्रबंधक हाजी रहमुल्लाह, सनाउल्लाह, मो0शमशीर, उमानाथ, शाहिद,अशोक, इनामुल्लाह, लवलेश, जगन्नाथ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
•बरसठी की जनता मिंयाचक तिराहे पर जुटकर पाकिस्तान का पुतला फूंककर भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग करने का लिखित रूप से उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव के माध्यम से दिया है। कैंडिल मार्च एवं श्रंद्धाजलि सभा मे क्षेत्रीय जनता के साथ- साथ पीएमएस स्कूल , होली ब्लॉसम स्कूल एवं राजकुमारी इंटर कालेज के बच्चे सम्मिलित हुए।
कैडिंल मार्च में सोनू सिंह प्रधान, विजय प्रताप बिंद, नीतीश बिन्द, राजेन्द्र बिन्द, करमानन्द यादव, बबलू जायसवाल, सदऊ, रंजीत सिंह, अशोक सैनी, लाल बहादुर यादव, अम्बिका मिश्रा, आशीष यादव, शिव कुमार सिंह प्रधानाचार्य, सतीश दुबे, राकेश विश्वकर्मा, हरेन्द्र सिंह , हरि प्रसाद गिरी सहित सैकड़ों लोग केंडिल मार्च में शामिल रहे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं मोती लाल यादव एवं क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे।