जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के रिठी गांव में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की प्राइवेट गनर की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की फोर्स मौके पर जुट गई है। हत्या की कारणों की जांच में पुलिस लगी हुई है।
जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह का प्राईवेट गनर अनीस अहमद रीठी गांव का निवासी था। मंगलवार की शाम वह बाहुबली धनंजय सिंह के घर से 2 किलोमीटर दूर रीठी बाजार में कुछ सामान लेने जा रहा था तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर कर कई गोलियां मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों द्वारा गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। घायल प्राइवेट गनर अनीस खान को चिकित्सक के पास ले गए जहां पर चिकित्सक डॉक्टर के.के. पांडेय ने मृत्यु होने की पुष्टि किया। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा एवं आसपास थानों के थानाध्यक्ष एवं काफी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है।
मृतक अनीश खान के विषय में उनकी पत्नी रेशमा बानो ने बताया की वह कुछ दिनों से धनंजय के साथ नहीं थे क्योंकि जो काम मिल जाता था वहीं करते थे, किससे क्या दुश्मनी थी कि मेरे पति को गोली मार दिया मैं नहीं बता पाऊंगी।
बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह का घर सिकरारा थाना के बनसफा गांव में पड़ता है वहां से 2 किलोमीटर दूर रीठी बाजार है। और मृतक का घर भी रीठी बाजार में ही है। बदमाशों ने बाजार से पहले गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।