Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। तथाकथित आपराधिक छवि के पत्रकार की शिकायत पत्रकारों ने उच्चाधिकारियों से किया।

जौनपुर। तथाकथित आपराधिक छवि के पत्रकार की शिकायत पत्रकारों ने उच्चाधिकारियों से किया।

जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र में प्रतिष्ठित अखबार का तथाकथित पत्रकार बनकर लोगों से धन वसूली एवं फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते हुए इन दिनों कुछ लोग पत्रकारों के मान सम्मान को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। तथाकथित ऐसे पत्रकारों के खिलाफ क्षेत्रीय पत्रकारों ने जंग छेड़ दिया है‌। जिसको लेकर उच्चधिकारियों से शिकायत किया गया है।

बदलापुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा कुछ तथाकथित पत्रकार है जो पत्रकारिता की आड़ में लोगों से धन वसूली, फर्जी मुकदमा कराने की धमकी देने का काम तेजी के साथ कर रहे है। यहां तक कि वह तथाकथित पत्रकार अपने साथी पत्रकारों को भी चूना लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। हजारों रुपए अपने साथी पत्रकारों को भी अपने शातिराना दिमाग से ले रखा है जब साथी पत्रकार उससे मांगते हैं तो सीधे कहता है नहीं देंगे क्या कर लोगों। लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देता रहता है। ऐसे शातिर तथाकथित पत्रकार अभियुक्तों के खिलाफ़ बदलापुर के पत्रकारों ने जिलाधिकारी जौनपुर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, पुलिस महानिदेशक लखनऊ सहित उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र देकर पत्रकारिता की आड़ में अपराधिक कार्य करने वालों के खिलाफ़ कारवाई की मांग किया है।
शिकायती पत्र में बदलापुर के पत्रकारों ने लिखा कि एक तथाकथित प्रतिष्ठित अखबार का पत्रकार बताने वाला लोगों को डरा धमका कर धन वसूली का कार्य जोरों से कर रहा हैं। तथाकथित उपरोक्त पत्रकार के ऊपर बदलापुर थाना में विभिन्न धाराओं में करीब 10 से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस की कारवाई से बचने के लिए अपने आपको एक प्रतिष्ठित अखबार का पत्रकार बताता है और पत्रकारिता की आड़ मे एक गैंग बनाकर क्षेत्र मे लगातार मारपीट, हत्या का प्रयास तथा धन उगाही सहित कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यहां तक कि उसका एक करीबी जौनपुर जनपद का टापटेन अपराधी है तथा बदलापुर कोतवाली क्षेत्र का निवासी इनामिया हिस्ट्रीशीटर है उसके ऊपर बदलापुर, खुटहन सहित अन्य थाने में दो दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस मुठभेड़ में वह गिरफ्तार भी हो चुका है। हिस्ट्रीशीटर का बेटा अपने कुछ अन्य साथियों द्वारा क्षेत्र में तरह तरह का हथकंडा अपनाते हुए रंगदारी, चोरी, छिनैती, लूट, जालसाज़ी, मारपीट सहित विभिन्न अपराधिक घटनाओं को खुलेआम चुनौती दे रहा है। जिसकी डर से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। पत्रकारों ने संगठन के माध्यम से इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कारवाई की मांग किया है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि की जांच उच्चाधिकारियों से करवाते हुए दोषियों के खिलाफ़ शीघ्र कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!