जौनपुर। जिले के मड़ियाहू तहसील स्थित सेऊर गांव के स्थित रामाज्ञा इंटर कॉलेज में मंगलवार 9 अप्रैल को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल का कार द्वारा आगमन हो रहा है। कॉलेज के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण किया जा रहा है। किसी अनहोनी से निपटने के लिए समाचार लिखे जाने तक सुरक्षा की कोई इंतजाम नहीं दिखाई पड़ा।
राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को मड़ियाहूं कोतवाली के सेऊर गांव स्थित रामाज्ञा इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्थित आवास पर अपने भतीजे पूर्व भाजपा अध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा के घर औपचारिक मुलाकात करने के लिए मंगलवार की अपराह्न 2:10 पर आने की संभावना व्यक्त की गई है। महामहिम राज्यपाल के आने की सूचना पर कॉलेज के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था त्वरित गति से हो रही है। एलआईयू विभाग की टीम भी कॉलेज परिसर के आसपास पहुंच चुकी है। 10:00 तक जब हमारे संवाददाता ने मौके पर जाकर देखा तो वहां कोई पुलिस फोर्स की व्यवस्था नहीं रही।
बताया जाता है कि औपचारिक मुलाकात के बाद राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र नवनिर्मित बीडीएम मैरिज हॉल का भी निरीक्षण करने जा सकते हैं। यह मैरिज हाल कुछ दिन पहले भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा द्वारा ही बनवाया गया है।
औपचारिक मुलाकात आधे घंटे तक बताई जा रही है। उसके बाद महामहिम राज्यपाल जमालापुर के रास्ते होते हुए बाबतपुर हवाई अड्डे तक जाने की संभावना है जहां से वह हवाई जहाज से राजस्थान जाएंगे।