Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आखिरकार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर कब्रिस्तान से निकला गया शव

जौनपुर। आखिरकार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर कब्रिस्तान से निकला गया शव

जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र में 16 दिन पूर्व दफन हुई विवाहिता का शव को मजिस्ट्रेट के आदेश पर कब्र से खोदकर निकाल गया। विवाहिता की मौत 19 मार्च को हुई थी। मौत के 6 दिन बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस 26 मार्च को गांव में जाकर मौके का मुयाअना किया था। 4 अप्रैल को शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फोटो- एसडीएम कुणाल गौरव नीले शर्ट में मौजूद रहकर शव को बाहर निकलवाते हुए

सुरेरी थाना क्षेत्र के सुरेरी गांव में जलालपुर निवासी परवीना बानो की शादी सुरेरी के वसीम से हुई थी। बीते 19 मार्च को परवीन बानो की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई जिसके बाद ससुरालीजनों ने शव को कब्रिस्तान में दफना दिया।
जिसकी जानकारी मायके वालों को होते ही परिजन मृतक महिला के ससुराल पहुंच गए और परिजन पर हत्या का आरोप लगाया, बताया की 19 मार्च की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मेरी बहन की मौत हो गई, मायके वालों के बिना सूचना दिए शव को ले जाकर कब्रिस्तान में दफना दिया है।


मायके वालों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को घटना की जानकारी लिखित रूप में दिया लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनी रही। तब मृतका का भाई तौहिर अहमद पुलिस अधीक्षक के पास जाकर शिकायत किया कि मेरे जीजा वसीम ने मेरी बहन परवीन बानो की हत्या कर शव को दफना दिया है। मामले की संज्ञान में आते हैं पुलिस अधीक्षक ने शव को कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम करने की बात कही थी। जिसके बाद गुरुवार को एसडीएम कुणाल गौरव की मौजूदगी में कब्रिस्तान से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक का भाई तौविर ने बताया कि मेरी बहन ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाकर अक्सर मुझे फोन पर बताती थी कि उसे मारा पीटा जाता था। जब बहन की फोटो देखा तो उस पर चोट के निशान भी थी। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था और आज कब्र खोदकर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कारवाई किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!