जौनपुर। सरायख्खाजा थाना क्षेत्र स्थित लपरी गांव निवासी सुदर्शन विन्द 42 की मारपीट में शुक्रवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। स्थानीय थाना जीआरपी ने लावारिस हालत में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। ज्ञातव्य है कि मृतक युवक बम्बई में ट्रक चलाने का काम करता था। और उसी गांव निवासी बीरेंद्र विन्द व गोविन्दा विन्द भी साथ में रहते थे। होली के दिन रात में सभी ने पार्टी आयोजित किया और खाना पीना के बाद सुदर्शन विन्द व गोविन्दा बीरेंद्र विन्द से किसी बात पर लड़ाई हो गई जिसमें साथीयों ने सुदर्शन विन्द की राड सरिया से मारकर घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे उसका साथी गोविन्दा विन्द बुधवार की रात बम्बई से ट्रेन से लेकर चल दिया ट्रेन में उसकी तबियत बिगड़ी और वाराणसी स्टेशन पहुंचते ही दम तोड़ दिया। उसके मरने से गोविन्दा विन्द घबराहट में उसे लावारिस हालत में छोड़कर घर भाग कर पहुंचा और सारी घटना से परिवार को बताया लेकिन लावारिस हालत में पड़े शव की खबर पर जीआरपी थाने की पुलिस उसे क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक युवक के पिता बरसातू विन्द गांव के लोगों के साथ वाराणसी स्टेशन पहुंचे और शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।शव घर आते ही परिवार मे कोहराम मच गया।मृतक के पिता ने दो नामजद समेत अन्य एक के विरुद्ध जीआरपी थाने में हत्या की तहरीर दी है।