जौनपुर। पवांरा थाने के उपनिरीक्षक धनंजय राय, हेड कान्सटेबल सर्वेश कुमार सिंह के साथ तीस मार्च को क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने सूचना दिया कि सरायपवांरा गांव में हरा आम का पेड़ काटा जा रहा है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके उक्त स्थान पर पहुंचे और रात्रि करीब आठ बजे पांच हरे आम की लकड़ी का बोटा व इलेक्ट्रानिक मशीन के साथ अभियुक्त कपूरचन्द पुत्र मेहीलाल निवासी-सराय पवांरा थाना-पवांरा, जौनपुर, अनिल कुमार पुत्र सरयू प्रसाद व राहुल कुमार पुत्र उदयराज निवासीगण-बंधवा थाना-पवांरा , जौनपुर को गिरफ्तार किया । पुलिस ने गिरफ्तार किये गये उपरोक्त तीनों के खिलाफ 4/10 वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।