मो. आरिफ खान संपादक संदेश 24 न्यूज़
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं गोला बाजार स्थित श्री रामलीला समिति की ओर से गुरुवार की रात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह आल्हा सम्राट की राग बसंत गीतों से शुरू होकर बरसाना की होली एवं प्रधानमंत्री मोदी खेले होली के गीतों पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर देर रात खत्म हुआ। होली मिलन समारोह का आनंद लेने के लिए नगर के भाजपा जनों एवं संभ्रांत नागरिक शामिल रहे।
गुरुवार को श्री रामलीला समिति मड़ियाहूं की तरफ से गोला बाजार स्थित रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन देर रात शुरू किया गया। इस दौरान प्रदेश एवं देश में अपना नाम बिखेर रहे आल्हा सम्राट फौजदार सिंह राग बसंत, बरसाना की होली एवं प्रधानमंत्री मोदी पर होली जैसे वीर रस की होली सुनाकर श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। आल्हा सम्राट फौजदार सिंह द्वारा होली की प्रस्तुती पर लोग वाह-वाह करते रहे।
होली मिलन समारोह के दौरान पहुंचे विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा कि होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्यौहार हैं। वहीं जिलाध्यक्ष रामविलास पाल ने कहा कि आल्हा सम्राट द्वारा गाए गए वीर रस की होली हर नौजवानों को एक सीख देती है और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक वरदान साबित होगा। होली वास्तव में एक विजन के रूप में है जो लोगों में मैत्री भाव बनाने का काम करता है।
कार्यक्रम में भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल एवं विधायक डॉ. आरके पटेल का स्वागत बैंडबाजों से करते हुए भाजपा नेता कवलजीत सिंह गब्बर ने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाकर उनका स्वागत किया। रामलीला समिति के अध्यक्ष दिलीप साहू एवं कवलजीत सिंह गब्बर ने होली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया। होली मिलन समारोह में आए हुए अतिथियों एवं संभ्रांत लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई देने का कार्य होता रहा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर रामविलास पाल, विधायक डॉ आर पटेल, मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश कुमार सिंह, अखिल प्रताप सिंह, अरविंद चौरसिया, चंदन, कंवलजीत सिंह गब्बर, अमरीश निगम, संजय जायसवाल, लाल प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार से नामित एवं राज्यपाल से अनुमोदित पूर्व सभासद डा. अरूण मिश्रा, मनोज चौरसिया, विनोद जायसवाल, रमाशंकर चौरसिया, बनवारीलाल सेठ उपाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव शीतला प्रसाद चौरसिया, विनोद निगम, संतोष गुप्ता, भैया राम पटेल, भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू, मुकेश तिवारी समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा होली मिलन कार्यक्रम में पत्रकार बृजराज चौरसिया राहुल यादव राजेश पांडेय भी मौजूद रहे।